ETV Bharat / state

हाईवे पर चलती कार बनी आग का गोला, 2 लोग जिंदा जले

author img

By

Published : Dec 25, 2021, 1:48 PM IST

यूपी के आजमगढ़ में हुआ भीषण सड़क हादसा. कंधरापुर थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्राली से टकराकर जली कार. कार में सवार दो लोगों की जलकर हुई मौत.

आजमगढ़ में जली कार.
आजमगढ़ में जली कार.

आजमगढ़ः कंधरापुर थाना क्षेत्र के एनएच-233 पर शुक्रवार की रात 11.50 बजे बड़ा हादसा हो गया. ग्राम कंधरापुर से 500 मीटर दूर दाना-पानी होटल के सामने गन्ने से लदे ट्रैक्ट-ट्राली की टक्कर से कार में आग लग गई. सूचना पर थाना कंधरापुर पुलिस व फायर ब्रिगेड पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंच कर आग बुझाई गई, लेकिन तब तक दो लोगों की जलकर मौत हो चुकी थी. बताया जा रहा है कि हादसे में एक महिला व एक पुरुष की मौत हुई है.

आजमगढ़ में जली कार.

सूचना पर पहुंची ने पुलिस ने जली हुई कार का नंबर ट्रेस करके मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है. इसके साथ पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वहं, प्रत्यक्षदर्शी अंशु वर्मा ने बताया कि हाईवे पर एक तेज कार उनकी गाड़ी को ओवरटेक की. वह कार के पीछे ही चल रहे थे कि कंधरापुर थाने के समीप ही कार ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गयी. जब तक वह अपना वाहन खड़ा कर नीचे उतरते तब तक कार आग के गोले में तब्दील हो गयी. उन्होंने बताया कि कार में सवार लोगों को वह और उनके साथी ने बचाने की कोशिश भी की लेकिन सफलता नहीं मिली.

अंशु वर्मा ने बताया कि इसके बाद तत्काल उन्होंने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. सूचना के दस मिनट के अंदर ही पुलिस और फायर ब्रिगेड का वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक आग ने कार और उसमें बैठे लोगों को जलाकर राख कर दिया. प्रत्यक्षदर्शी अंशु के मुताबिक कार में ड्राइवर सहित तीन लोग सवार थे. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

इसे भी पढ़ें-आवारा जानवरों के झुंड को बचाने में पलटा डीजल भरा टैंकर, बर्बाद हुआ हजारों लीटर

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दो लोगों की मौत की पुष्टि की है. पुलिस ने गाड़ी के नम्बर के जरिए मृतकों के परिजनों को सूचना दे दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.