ETV Bharat / state

आजमगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सपा विधायक रमाकांत यादव की बहू के घर पर चस्पा की नोटिस

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 7:55 AM IST

etv bharat
आजमगढ़ पुलिस

आजमगढ़ पुलिस ने सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बहू आशा यादव के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने डुगडुगी पिटवाकर धारा-82 की नोटिस आशा यादव के आवास पर चस्पा की है.

आशा यादव के आवास पर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया.

आजमगढ़ः पूर्व सांसद व सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बहू आशा यादव के खिलाफ पुलिस ने धारा-82 की कार्रवाई की है. फूलपुर पुलिस ने दीदारागंज थाना क्षेत्र के चकगंजलीशाह स्थित उनके आवास पर जाकर डुगडुगी पिटवाई और धारा-82 की नोटिस चस्पा की है.

पूर्व सांसद व वर्तमान विधायक रमाकांत यादव के बड़े भाई की पुत्रवधु आशा यादव पत्नी स्व. अरविंद यादव निवासी चकगंजलीशाह थाना दीदारगंज के ऊपर समाज विरोधी क्रियाकलाप में लिप्त होने का आरोप था. पवई थाने के एसओ रत्नेश कुमार दूबे ने 31 अगस्त को यूपी गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम का अपराध पाये जाने पर डीएम द्वारा गैंग चार्ट अनुमोदित कराया.

पवई थाने में यूपी गैंगेस्टर एक्ट बनाम आशा यादव आदि 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. इस मामले में कोर्ट ने गैर जमानतीय वारंट जारी किया गया था. इसके बावजूद सभी लोग न तो गिरफ्तार हुए और न ही आत्मसमर्पण किए. इस पर 14 दिसंबर को 82 सीआरपीसी की कार्रवाई करने का आदेश हुआ. विवेचनाधिकारी एसओ फूलपुर अनिल कुमार सिंह ने हमराहियों के साथ पूर्व सांसद की बहु आशा यादव के आवास पर पहुंचकर डुगडुगी पिटवाकर नोटिस चस्पा किया.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि इस मामले में इसके बाद भी अगर आशा यादव कोर्ट में समर्पण नहीं करती हैं, तो उनके खिलाफ धारा 83 का आदेश प्राप्त कर फरार घोषित करते हुए कुकी की कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि यह अवैध शराब से जुड़ा मामला था, तो इसमें गैंग के पंजीकरण व हिस्ट्रीशीट खोलने की भी कार्रवाई की जायेगी.

पढ़ेंः बाहुबली विधायक रमाकांत यादव की बहू की लाखों की संपत्ति कुर्क

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.