ETV Bharat / state

आजमगढ़ में माफिया कुंटू सिंह गैंग के बदमाशों की खोली गई हिस्ट्रीशीट

author img

By

Published : Jul 22, 2022, 10:21 PM IST

आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने माफिया कुंटू सिंह गैंग के सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट खोली है. जिसमें 12 अपराधी शामिल हैं.

etv bharat
माफिया कुंटू सिंह गैंग के सहयोगियों की हिस्ट्रीशीट में 12 अपराधी शामिल

आजमगढः जिले में पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा माफिया कुंटू सिंह के सहयोगियों शिकंजा कसना जारी है. लोगों पर लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी, बलात्कार, गोवध में संलिप्त रहे अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गयी है. जिसमें कई थानों के 12 शातिर अपराधी शामिल हैं.

इन अपराधियों में रोहित यादव निवासी भिखमपुर, थाना जहानागंज, तरवा थाने के टापटेन अपराधी सुनिल यादव निवासी सरायभादी, हत्या में संलिप्त अभिषेक राय उर्फ बच्चा राय अमौड़ा थाना गंभीरपुर, माफिया ध्रव सिंह उर्फ कुंटू सिंह गिरोह के सुरेन्द्र यादव निवासी धुसवा तेज , फेसल निवासी अतरकच्छा थाना जीयनपुर के रहने वाले हैं.

यह भी पढ़ें-शारीरिक अक्षम युवती से दुष्कर्म के दोषी को 14 साल कारावास की सजा, 22 हजार रुपये जुर्माना

इसके अलावा चन्द्रजीत चौहान निवासी गुवाई थाना दीदारगंज, गोवध में मो. हारिस निवासी बखरा थाना सरायमीर, लूट में संलिप्त मो. जकी छित्तेपुर, चोरी में संलिप्त संदीप गिरी बखरिया थाना पवई, गोकशी में शामिल सलमान निवासी बैरीडीह थाना देवगांव, गोकशी में संलिप्त सुफियान उर्फ सुफ्फन बैरीडीह थाना देवगांव और रिजवान निवासी बैरीडीह थाना देवगांव शामिल हैं. पुलिस अधीक्षक ने इन लोगों की कड़ी निगरानी के निर्देश दिये हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.