ETV Bharat / state

पुलिस दर्ज कर लेती मुकद्दमा तो बच जाती जान, दंपति का शव मिलने से लोगो में आक्रोश

author img

By

Published : Jun 17, 2022, 3:13 PM IST

etv bharat
दंपति का शव मिलने से लोगो में आक्रोश

पुलिस की अनदेखी पति-पत्नी पर भारी पड़ गयी. दंपत्ति का शव मिलने से लोगो में आक्रोश है. परिवार के लोगों ने भूमि विवाद का हवाला देते हुए नामजद तहरीर दी थी. लेकिन पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में 24 घंटे लग गए. अपहरण के तत्काल बाद अगर पुलिस एक्शन लेती तो शायद दोनों को बचाया जा सकता था.

आजमगढ़: जिले के फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंबारी में दंपति का शव मिलने से लोगो में आक्रोश का शव मिलने के बाद जहां एक तरफ लोगों में गुस्सा दिख रहा है. वहीं, लोग इस घटना के लिए पुलिस को जिम्मेदार मान रहे है. परिजनों का आरोप है कि, दंपति का शव मिलने से लोगो में आक्रोश के गायब होने के बाद ही उन्होंने भूमि विवाद में अपहरण का अंदेशा जताते हुए तीन लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी. लेकिन, पुलिस ने घटना के चौबीस घंटे बीत जाने के बाद तक मुकदमा दर्ज किया जब एसपी ने इस सबंध में आदेश दिया. आरोप है कि, यदि पुलिस तत्काल कार्रवाई करती तो उन्हें बचाया जा सकता था. बहरहाल, पुलिस तीनों नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, अहरौला थाना क्षेत्र के पारा गांव निवासी इंद्रपाल मौर्य मंगलवार को अपनी पत्नी शकुंतला मौर्य के साथ बाइक से शाहगंज दवा लेने के लिए गए थे. दवा लेने के बाद लगभग तीन बजे उन्होंने घर फोन कर बताया कि, वे घर के लिए निकल रहे हैं. देर शाम तक जब वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनके मोबाइल पर संपर्क करना शुरू किया. काफी प्रयास के बाद रात 9.45 बजे फोन उठा तो इंद्रपाल ने बस इतना ही कहा कि वह बड़ी मुसीबत में है. इसके बाद फोन कट गया. परिजन अनहोनी की आशंका में तहरीर लेकर अहरौला थाने पहुंचे तो, एसओ ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. इसके बाद इंद्रपाल के भतीजे प्रदीप कुमार मौर्य ने आजमगढ़ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या से इस बारे में शिकायत की. तब कहीं जकर 24 घंटे बाद मुकदमा दर्ज हुआ.

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या

इसे भी पढ़े-आपसी कलह में युवक ने खुद को मारी गोली, परिजनों ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए शव को सड़क पर फेंका

प्रदीप ने तहरीर में आरोप लगाया था कि, अहरौला थाना क्षेत्र के पक्खनपुर गांव निवासी मकरंदा सिंह, उनके भाई नगीना सिंह व नगीना की पत्नी ने भूमि विवाद के चलते दंपति का अपहरण किया है. एसपी के आदेश के बाद तीनों को बुधवार को नामजद किया गया. लेकिन, आरोपियों को नहीं पकड़ा गया. गुरुवार को ग्रामीणों ने थाने का घेराव किया और कुछ ही घंटे बाद दंपति का शव सड़क किनारे पाया गया. इस घटना से लोगों में काफी आक्रोश है.

लोगों का कहना है कि, यदि अहरौला थाने की पुलिस अपहरण की सूचना मिलते ही सक्रिय हो जाती तो शायद दंपत्ति की जान बच गई होती. भतीजे प्रदीप का आरोप है कि, एसओ अहरौला को उन्होंने घटना वाले दिन ही सूचना दी. लिखित तहरीर भी दी, लेकिन अहरौला पुलिस ने जांच-पड़ताल करना तो दूर मुकदमा दर्ज करने से इंकार करते हुए उन्हें बैरंग भेज दिया. ग्रामीणों ने अहरौला थाना पुलिस पर लापरवाही बरतने व अपराधियों से मिली भगत होने का भी आरोप लगाया है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.