ETV Bharat / state

आजमगढ़: बच्ची से दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में मासूम के साथ बलात्कार के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी को तलाश करने में खोजी फैंटम कुत्ते ने पुलिस की मदद की, जिसके लिए उसके हैंडलर को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की गई है.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

आज़मगढ़: जिले में बीती शुक्रवार को एक 5 साल की मासूम की बलात्कार के बाद हत्या हुई था. इसी संबंध में सोमवार को पुलिस ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं हत्या की गुत्थी सुलझाने में खोजी कुत्ते फैंटम ने आरोपी को पहचानने में मदद की.

हत्या का आरोपी गिरफ्तार
जिले के मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पिचरी गांव में शुक्रवार को पांच वर्षीय बालिका का शव एक तालाब के किनारे रखे एक चारपाई पर मिला था. वहीं पुलिस जांच में बालिका के पिता ने बताया कि बच्ची रात को घर के बाहर सो रही थी, जिसके बाद उसे कोई वहां से उठा ले गया. इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए फॉरेंसिक और खोजी कुत्ते का सहारा लिया और जांच शुरू कर दी.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में बरामद हुआ शव
वहीं पुलिस जांच में जब खोजी कुत्ता मृत बालिका के घर पर पीछे के रास्ते से पहुंचा और मकान मालिक के बेटे के कमरे के पास रुका तो पुलिस को शक हुआ. उसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी. सोमवार को पुलिस ने आरोपी रामप्रवेश चौहान को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात 12 बजे एक शादी से वापस आ रहा था. मासूम बच्ची अर्धनग्न अवस्था में सोयी थी, जिसके बाद आरोपी ने उसे वहां से उठाकर पोखरे पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर हत्या कर दी.

तीन दिन पूर्व मासूम की हत्या के बाद मौके पर पहुंचा खोजी कुत्ता फैंटम आरोपी के घर के पास दो-तीन बार गया, जिसके बाद पुलिस को मकान मालिक के बेटे पर शक हुआ. गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कुबूल किया. मामले का पर्दाफाश करने में मदद करने वाले खोजी कुत्ते फैंटम और उसके हैंडलर को 10 हजार का इनाम दिया जाएगा.

-त्रिवेणी सिंह, एसपी

Intro:एंकर- आज़मगढ़ में बीती शुक्रवार को 5 साल के मासूम की बलात्कार के बाद हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वही खोजी कुत्ते फैंटम ने हत्या की गुत्थी सुलझाते हुए आरोपी की पहचान की।


Body:वीवो1- क्या था पूरा मामला-
मुबारकपुर थाना क्षेत्र के पिचरी गांव में पांच वर्षिय बालिका का शव एक तालाब के किनारे रखे एक चारपाई पर मिला था वही पुलिस जांच में बालिका के पिता ने बताया की बच्ची रात को घर के बाहर सो रही थी जिसके बाद उसे कोई वहा से उठा ले गया जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए फोरेंसिक और खोजी कुत्ते का सहारा लिया और जांच शुरू कर दी।

वही पुलिस जांच में जब खोजी कुत्ता मृत बालिका के घर पर पीछे के रास्ते पहुचा और मकान मालिक के बेटे के कमरे के पास रुका तो पुलिस को शक हुआ और उसने आरोपी रामप्रवेश चौहान की तलाश शुरू कर दी।

वीवो2- एसपी त्रिवेणी सिंह ने बताया कि तीन दिन पूर्व मासूम की हत्या के बाद मौके पर पहुचे खोजी कुत्ता फैंटम आरोपी के घर के पास दो-तीन बार गया जिसके बाद पुलिस को मकान मालिक के बेटे पर शक हुआ और गिरफ्तार होने के बाद आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया।


Conclusion:पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह रात 12 बजे एक शादी से वापस आया तो मासूम बच्ची अर्धनग्न अवस्था मे सोयी थी जिसके बाद आरोपी ने उसे वहा से उठा पोखरे पर ले गया और उसके साथ बलात्कार कर हत्या कर दी।

मामले का पर्दाफाश करने वाले खोजी कुत्ते फैंटम और उसके हैंडलर को 10 हज़ार का इनाम दिया जाएगा।

प्रत्युष
7571094826
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.