ETV Bharat / state

पहले तालाब पर बुलाकर किया रेप फिर तेजाब फेंककर जलाया

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jun 15, 2022, 5:39 PM IST

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

16:01 June 15

आजमगढ़ : जिले में 20 वर्षीय युवती के साथ उसके पड़ोसी लड़के ने दुष्कर्म किया है. दुष्कर्म करने के बाद आरोपी ने युवती का चेहरा तेजाब से चलाने का प्रयास किया है. तेजाब से हमला करने के बाद आरोपी युवती को गांव में बने पोखर के किनारे फेंककर फरार हो गया. तेजाब के हमले से घायल युवती को इलाज के लिए आजमगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है. घटना के बाद युवती के परिजनों ने आरोपी डब्बू राजभर व कुछ अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. घटना दीदारगंज थाना क्षेत्र की है.

जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य

पुलिस ने तीन आरोपियोंं को हिरासत में लिया
दीदारगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का रेप करने के बाद उसे ज्वलनशील पदार्थ से जलाने के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है. जबकि रेप का मुख्य आरोपी अभी फरार है. एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि डायल 112 पर सूचना मिली थी कि दीदारगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवती के पड़ोसी ने उसे तालाब पर बुलाकर रेप किया. रेप करने के बाद आरोपी ने युवती को ज्वलशील पदार्थ हमला करके उसे मारने की कोशिश की.

एसपी ने बताया कि प्राप्त सूचना के आधार पर उन्होंने स्थानीय पुलिस व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया था. घटना स्थल पर जांच-पड़ताल करके साक्ष्य जुटाए गए हैं. इस मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर डब्बू राजभर पुत्र केदार राजभर व अन्य को खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

पुलिस टीम आरोपी डब्बू राजभर को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. इसके लिए पुलिस की तीन टीमों का गठन किया गया है. इसमें तीन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पीड़िता का जिला का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना की जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

इसे पढ़ें- CCTV फुटेजः महिला ने बोरे में भरकर नवजात को नाले में फेंका, कई घंटों तक नोचते रहे कीड़े-मकोड़ो

Last Updated : Jun 15, 2022, 5:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.