ETV Bharat / state

राम मंदिर निर्माण में सहयोग का संदेश दे रही युवा जागृति यात्रा

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 7:27 AM IST

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण से सभी राम भक्तों को जोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं युवाओं को मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जोड़ने के लिए युवा जागृति यात्रा निकाली गई. इस यात्रा में युवाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

राम मंदिर निर्माण में सहयोग का संदेश दे रही युवा जागृति यात्रा
राम मंदिर निर्माण में सहयोग का संदेश दे रही युवा जागृति यात्रा

अयोध्या: श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर निर्माण से सभी राम भक्तों को जोड़ने के लिए विभिन्न स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के साथ मिल कर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रहे हैं.

38 दिनों से युवाओं में मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जोश भर रही युवा जागृति यात्रा
राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए लोग बढ़ चढ़कर सामने आ रहे हैं. सनातन धर्मी भी अपने स्तर पर राम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों को जागरुक करने में पीछे नहीं हैं. पिछले 38 दिनों से युवाओं में मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए जोश भर रही युवा जागृति यात्रा अपने लक्ष्य को पूरा कर अयोध्या पहुंची.

चित्रकूट से अयोध्या के बीच के क्षेत्र में युवाओं को प्रेरित किया
बाइक वाहन रैली के जरिए यात्रा में शामिल युवाओं ने चित्रकूट से अयोध्या के बीच के क्षेत्र में युवाओं को रामलला के मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की. श्री राम जन्मभूमि पर बन रहे राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए चित्रकूट से निकली युवा जागृति यात्रा का बुधवार को अयोध्या में समापन हो गया.

11 जनवरी को चित्रकूट स्थित कामतानाथ मंदिर से निकली थी यात्रा
पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय ने बताया कि यह यात्रा 11 जनवरी को चित्रकूट स्थित कामतानाथ मंदिर से निकली थी. यात्रा में वाहन के जरिए शामिल हुए लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए युवा वर्ग को प्रेरित किया. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ संपर्क महाभियान के तहत यात्रा निकाली गई. जिसका समाज के प्रत्येक व्यक्ति को राम मंदिर निर्माण से जोड़ने का उद्देश्य है.

पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय का संतों ने स्वागत किया
युवा जागृति यात्रा के साथ अयोध्या पहुंचे पर्वतारोही रत्नेश पाण्डेय का संतों ने स्वागत किया. बता दें कि 21 मई 2016 को रत्नेश पाण्डेय ने भारत के सर्वोच्च शिखर माउंट एवरेस्ट पर फतह किया था. उन्होंने पहली बार माउंट एवरेस्ट पर चढ़कर राष्ट्रगान गाया और भगवा ध्वज फहराया था. रत्नेश ने कहा कि लंबे संघर्षों के बाद जब भगवान की जन्म स्थली पर भव्य मंदिर बनने जा रहा है, तो समाज का हर वर्ग इसमें सहयोग कर रहा है. राम मंदिर निर्माण में हम सबका गिलहरी प्रयास सौभाग्य की बात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.