ETV Bharat / state

अयोध्या में फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव

author img

By

Published : Feb 19, 2021, 9:45 PM IST

अयोध्या में एक युवती का शव कमरे में लटकता हुआ पाया गया. युवती मूल रूप से रौनाही गांव की रहने वाली है और काफी दिनों से परिवार से अलग शहर के शिव नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रही थी.

फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव
फांसी के फंदे पर लटका मिला युवती का शव

अयोध्या: नगर कोतवाली क्षेत्र के पहाड़गंज शिव नगर कॉलोनी में एक 25 वर्षीय युवती का शव कमरे में लटकता हुआ पाया गया. युवती की शिनाख्त लक्ष्मी सिंह 25 वर्ष के रूप में हुई है, जोकि किराया देकर रहती थी. युवती के अलावा इस कमरे में और कोई नहीं रहता था. युवती मूल रूप से रौनाही गांव की रहने वाली है और काफी दिनों से परिवार से अलग शहर के शिव नगर कॉलोनी में किराए के कमरे में रह रही थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.


युवती भरती थी मांग

शुक्रवार की शाम घटनास्थल के बगल रहने वाले लोगों ने कमरे का दरवाजा न खुलने की जानकारी दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा खोला तो कमरे के अंदर एक युवती का शव दुपट्टे के सहारे लटकता हुआ पाया गया.युवती ने किन परिस्थितियों में यह कदम उठाया इसका पता नहीं चल पाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि एक युवक अक्सर युवती के कमरे में आता जाता रहता था. वहीं मृतक युवती की मांग में भरा हुआ सिंदूर भी पाया गया है, लेकिन युवती का पति कौन है इसकी सही जानकारी नहीं मिल पाई है.

पुलिस ने मृतक युवती के मूल निवास रौनाही के बरसेंडी गांव में संपर्क किया तो उसके परिजनों ने युवती से किसी भी प्रकार का संबंध न होने की बात कही. ऐसे में आशंका जताई जा रही है युवती ने परिवार की मर्जी के खिलाफ कोई ऐसा कदम उठाया था, जिसकी वजह से वह परिवार से अलग किराए के कमरे में रहती थी. प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नीतिश श्रीवास्तव ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी. घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.