ETV Bharat / state

जन, धन और जमीन हानि से लोगों को बचाने के लिए प्रदेश सरकार संकल्पबद्ध: डॉ. महेंद्र सिंह

author img

By

Published : Jun 26, 2020, 5:03 AM IST

शासन स्तर पर प्रशासन की ओर से बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. इसी क्रम में जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह अयोध्या और बस्ती जिलों में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. बृहस्पतिवार को डॉक्टर महेंद्र सिंह अयोध्या पहुंचे. जहां उन्होंने रुदौली क्षेत्र में सरयू तट पर स्थित महंगू का पुरवा गांव में बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया.

बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा
बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा

अयोध्या: राम नगरी पहुंचे जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में शासन के निर्देश पर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं. प्रदेश सरकार जन, धन और जमीन हानि से लोगों को बचाने के लिए संकल्पबद्ध है.

जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को अयोध्या, गोंडा और बस्ती जिलों का दौरा किया. उन्होंने सरयू नदी के तट से सटे गांव में बाढ़ को देखते हुए किए जा रहे राहत कार्यों का जायजा लिया. इस दोरान उन्होंने अयोध्या में बाढ़ राहत कार्यों और ड्रेनेज की सफाई में लापरवाही पाए जाने पर चार अभियंताओं के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

प्रदेश सरकार हानि से बचाने के लिए संकल्पबद्ध
इस दौरान जल शक्ति मंत्री डॉ महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को जन, धन और जमीन हानि से बचाने के लिए संकल्पबद्ध है. प्रदेश के सभी जिलों में बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. अयोध्या में महंगू का पुरवा में प्रशासन द्वारा की जा की गई तैयारियां प्रशंसनीय हैं. यहां अधिकारियों ने दिन-रात एक करके एक अच्छा काम किया है. यहां प्रशासन ने लगभग डेढ़ करोड़ की लागत से गांव को बाढ़ से सुरक्षित करने का प्रयास किया है.

निरीक्षण करते जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह.
निरीक्षण करते जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह.

दो करोड़ के प्रोजेक्ट का अनुमोदन
इस दौरान जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि अयोध्या का रुदौली क्षेत्र में महंगू के पुरवा में बाढ़ के प्रकोप की अधिक संभावना रहती है. बाढ़ से गांव को बचाने के लिए दो करोड़ के प्रोजेक्ट का अनुमोदन किया गया था. यहां सरयू तट पर जिओ बैक कटर और स्टड्स बनाए जाने थे. यह काम लगभग पूरा हो गया है. इस प्रोजेक्ट में अब तक लगभग 1 करोड़ 10 लाख रुपये से अधिक खर्च किए जा चुके हैं.

बाढ़ से निपटने की तैयारियों का जायजा.

गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर लिया गया एक्शन
वहीं रोनाही तटबंध पर सफाई और बाढ़ कार्य के निरीक्षण के दौरान कार्यों में गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर जलशक्ति मंत्री ने एक्शन लिया है. रौनाही तटबंध पर नियुक्त अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, सहायक अभियंता पवन कुमार, प्रदीप कुमार और जूनियर इंजीनियर चंद्रशेखर को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके साथ ही जल शक्ति मंत्री ने इन अभियंताओं को मुख्यालय से अटैच करके विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई
उन्होंने बताया कि रौनाही तटबंध में बाढ़ राहत कार्यों को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शिकायत की थी. निर्माण कार्यों में मानकों की अनदेखी और गुणवत्ता की कमी पाए जाने पर अभियंताओं के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. जल शक्ति मंत्री ने कहा कि लापरवाही और उदासीनता पाए जाने पर किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.