ETV Bharat / state

अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज

author img

By

Published : Oct 13, 2021, 5:22 PM IST

अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज
अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज

प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को अयोध्या जिले के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सपा,बसपा और कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

अयोध्या : कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नेता व प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद बुधवार को अयोध्या पहुंचे. मंत्री जितिन प्रसाद ने अयोध्या पहुंचकर राजकीय पॉलिटेक्निक परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में संबोधन के दौरान उन्होंंने यूपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं.

संबोधन के दौरान मंत्री जितिन प्रसाद ने आगामी यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) में बीजेपी की जीत की दावेदारी ठोंकी. उन्होंने कहा, कि तमाम कयासों को दरकिनार करके यूपी में एक बार फिर पूर्ण बहुमत से योगी की सरकार बनेगी.

अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज

इस मौके पर उन्होंने विपक्ष को घेरने में कोई कसर नहीं छोंड़ी. प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने अखिलेश यादव की रथ यात्रा पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा, कि अब किसी भी तरह की यात्रा का कोई असर जनता पर नहीं पड़ने वाला है. जनता सपा,बसपा, कांग्रेस के झूठ को समझ चुकी है.

अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज
अयोध्या पहुंचे यूपी कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद, विपक्ष पर कसा तंज

गति शक्ति योजना पर जताया भरोसा
अयोध्या पहुचे प्राविधिक शिक्षा मंत्री जितिन प्रसाद ने राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राओं से किया. इस मौके पर उन्होंने छात्र-छात्राओं की समस्याएं सुनी और सलाह-मसवरा की. जितिन प्रसाद ने कहा, कि प्राविधिक शिक्षा विभाग का दायित्व मिलने के बाद उन्हें पहली बार अयोध्या आने का अवसर मिला है. उन्होंने कहा कि, पीएम मोदी ने आज गति शक्ति योजना का शुभारंभ किया है. यह बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, ये गति शक्ति योजना 100 लाख करोड़ की योजना है. इसमें 16 विभाग एक साथ काम करेंगे. आने वाले 5 सालों में इस योजना का क्रियान्वयन होगा.

आगामी 20-25 सालों में इस योजना की उपलब्धि दिखाई पड़ेगी. मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा, कि जितने भी इंफ्रास्ट्रक्चर, सड़क, फ्लाईओवर अर्बन डेवलपमेंट या रूरल डेवलपमेंट हैं, सभी का समायोजन जरूरी है. केंन्द्र सरकार की गति शक्ति योजना भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को 'मेगा गतिशक्ति मास्टर प्लान' योजना का अनावरण किया. मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए समग्र योजना को संस्थागत रूप देकर विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी के मुद्दे के समाधान के लिए पीएम-गतिशक्ति परियोजना की शुरुआत की गई है.

यह मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी के लिए समग्र योजना को संस्थागत रूप देकर विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय की कमी को ये योजना दूर करेगी. यह गतिशक्ति परियोजना विभागीय रुकावटों को खत्म कर देगी. प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में हितधारकों के लिए समग्र योजना को संस्थागत रूप देगी.

पीएमओ के मुताबिक, इससे सभी विभागों को एक केंद्रीकृत पोर्टल के माध्यम से एक-दूसरे की परियोजनाओं का पता चलेगा और मल्टी-मॉडल कनेक्टिविटी लोगों, वस्तुओं और सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एकीकृत और निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान करेगी.

पीएमओ ने कहा कि गतिशक्ति परियोजना व्यापकता, प्राथमिकता, अनुकूलन, समकालीन और विश्लेषणात्मक तथा गतिशील होने के छह स्तंभों पर आधारित है. यह बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर पैदा करेगी, रसद लागत में कटौती करेगी, आपूर्ति श्रृंखला में सुधार करेगी और स्थानीय वस्तुओं को विश्व स्तर पर प्रतिस्पर्धी बना देगी.

इसे पढ़ें- पीएम मोदी ने किया 'गतिशक्ति' योजना का शुभारंभ, बोले- आत्मनिर्भरता का संकल्प होगा पूरा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.