ETV Bharat / state

अयोध्या में सड़क हादसा: खड़ी ट्रॉली में टकराए बाइक सवार युवक, दोनों की हुई मौत

author img

By

Published : Jul 31, 2021, 10:51 PM IST

अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक खड़ी ट्रॉली में टकरा गए. दोनों युवकों को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

अयोध्या सड़क हादसे में दो की मौत
अयोध्या सड़क हादसे में दो की मौत

अयोध्या: जिले के इनायत नगर थाना क्षेत्र स्थित टकसरा गांव निवासी दो युवकों की शनिवार देर शाम एक सड़क हादसे (road accident) में मौत हो गई. हादसा उस वक्त हुआ जब युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग (Ayodhya-Prayagraj National Highway) से जा रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खड़ी एक ट्रॉली से टकरा गई. फिलहाल, पुलिस ने घटना के बाद मृतकों के परिवार को सूचना दे दी है.

दरअसल, पूरा कलन्दर थाना क्षेत्र में अयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल सवार दो युवक खड़ी ट्रॉली में टकरा गए. इस भीषण टक्कर में दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में दोनों युवकों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया. जहां, डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, इनायत नगर थाना क्षेत्र के टकसरा शाहगंज निवासी रमेश यादव (25), पुत्र राम उजागीर यादव और गोलू यादव (22) पुत्र रामचंद्र यादव बाइक से जा रहे थे. जैसे पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के प्रयागराज हाईवे पर अरुवावा गांव के पास पहुंचे वैसे सड़क किनारे खड़ी ट्राली में टकरा गए. संभवत अंधेरा होने के कारण दोनों युवक सामने से आ रहे किसी वाहन की तेज रोशनी से धोखा खा गए और खड़ी ट्रॉली में जा टकरा गए. टक्कर के बाद दोनों युवक बुरी तरह से जख्मी हो गए. आनन-फानन में राहगीरों और गांव के लोगों की मदद से दोनों युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने रमेश यादव और गोलू यादव मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.