ETV Bharat / state

अयोध्या में ग्रामीणों से भरी पिकअप को ट्रक ने मारी टक्कर, दो की मौत, 12 घायल

author img

By

Published : May 24, 2023, 2:35 PM IST

अंतिम संस्कार में शामिल होने अयोध्या जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें दो ग्रामीणों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे में 12 लोग घायल हो गए. सूचना के आधे घंटे के बाद भी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची, जिससे घायल मौके पर ही तड़पते रहे. पुलिस भी सीमा विवाद में उलझी रही.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या: गोंडा सीमा पर गोरखपुर लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक बेकाबू ट्रक ने पिकअप वाहन में टक्कर मार दी. जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई और लगभग 12 लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों दो की हालत गंभीर बनी हुई है. जिन्हे मेडिकल कॉलेज अयोध्या में भर्ती कराया गया है. हादस के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को निकाल कर प्राइवेट वाहनों में लादकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. जनपद गोंडा के दुर्जनपुर इलाका निवासी लगभग 18 लोग एक अंतिम संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने अयोध्या आ रहे थे.

दुर्जनपुर चौराहा गोंडा से लगभग 18 लोग पिकअप में सवार होकर अयोध्या घाट पर अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे. जहां अयोध्या नेशनल हाईवे ड्रीमलैंड होटल के पास ओवरटेक करने की कोशिश में पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने पिकअप को टक्कर मार दी. जिससे पिकअप पलट गया और सभी यात्री हादसे की चपेट में आ गए. जिसमें दुर्जनपुर निवासी वर्षीय शिवकुमार और विक्रम चौहान की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, रामू चौहान और रागे चौहान की भी हालात गंभीर बताई जा रही है. जिनका इलाज अयोध्या ट्रामा सेंटर में इलाज किया जा रहा है. वहीं, अन्य 11 यात्रियों को भी कुछ चोटें आई है. जिन्हें श्री राम अस्पताल में भर्ती किया गया है.

सूचना मिलने पर राहत और बचाव कार्य के लिए स्थानीय समाजसेवी रितेश दास पहुंचे. उन्होंने बताया कि सूचना देने के आधे घंटे बाद सरकारी एंबुलेंस घटनास्थल पर नहीं पहुंची. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गोंडा पुलिस ने अपनी गाड़ी से घायलों को अस्पताल नहीं पहुंचाया. काफी देर तक गोंडा पुलिस यही सोच विचार करती रही कि घटनास्थल गोंडा है, तो इलाज के लिए इन्हें कहां ले जाया जाए. जिसके कारण काफी देर तक घायल घटनास्थल पर ही तड़पते रहे.

यह भी पढ़ें: लखनऊ में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ हादसा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.