ETV Bharat / state

अयोध्या: श्रद्धालुओं की ट्रॉली को ट्रक ने मारी टक्कर, एक कांवड़िए की मौत, 6 घायल

author img

By

Published : Jul 27, 2022, 1:27 PM IST

अयोध्या में श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को पीछे से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इससे ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई.

etv bharat
श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली पलटी

अयोध्या: सावन मास में चल रही भगवान भोलेनाथ की आराधना के लिए इन दिनों कांवड़ियों की भीड़ जुटी हुई है. धर्म नगरी अयोध्या में सावन के पवित्र महीने में एक तरफ भगवान शिव की आराधना तो दूसरी तरफ सावन झूला मेले में शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालु अयोध्या पहुंच रहे हैं. बुधवार सुबह अयोध्या से बाराबंकी जा रहे श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि, 6 अन्य घायल हैं. घायलों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार, बाराबंकी के फतेहपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले श्रद्धालु दर्शन-पूजन करने के लिए अयोध्या आए थे. सावन की शिवरात्रि के मौके पर उन्होंने अयोध्या में दर्शन-पूजन किया था. इसके बाद जल लेकर बाराबंकी के महादेवा मंदिर जा रहे थे. बुधवार सुबह श्रद्धालुओं से भरी ट्रॉली को शहर के कैंट थाना क्षेत्र के अब्बू सराय के पास पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. इस टक्कर में ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. इस घटना में 6 से अधिक श्रद्धालु जख्मी हो गए, जिन्हें तत्काल पुलिस टीम ने जिला अस्पताल पहुंचाया.

इसे भी पढ़े-ट्रक ने ARTO के कॉन्स्टेबल और ड्राइवर को रौंदा, दोनों की मौत

गंभीर हालत देखते हुए एक श्रद्धालु को लखनऊ रेफर किया गया. लेकिन, लखनऊ ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई है. 6 अन्य का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शी श्रद्धालुओं ने बताया कि लापरवाही ट्रक चालक की थी. बिना देखे पीछे से ट्रॉली में टक्कर मार दी. डॉक्टर ने बताया कि श्रद्धालुओं का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. सभी की स्थिति खतरे से बाहर है.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.