ETV Bharat / state

अयोध्या में दो दिवसीय सीता जन्मोत्सव आरंभ, परंपरा का किया जा रहा निर्वहन

author img

By

Published : May 20, 2021, 10:12 PM IST

अयोध्या में श्री सीताजी का दो दिवसीय जन्मोत्सव कोविड-19 के नियमों के तहत आरंभ हो गया. छोटी देवकाली मंदिर में जानकी जन्मोत्सव पर 84 वर्षों से चल रही परंपरा का निर्वहन किया गया. इस दौरान मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण दर्शनार्थी शामिल नहीं हो सके.

अयोध्या में दो दिवसीय सीता जन्मोत्सव आरंभ
अयोध्या में दो दिवसीय सीता जन्मोत्सव आरंभ

अयोध्या: भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में श्री सीताजी का दो दिवसीय जन्मोत्सव कोविड-19 के नियमों के तहत आरंभ हो गया. कनक भवन, कालेराम मंदिर, छोटी देवकाली मंदिर, गहोई मंदिर आदि स्थानों पर यह उत्सव सादगीपूर्ण मनाया गया.

शोभायात्रा के परंपरा को निभाया गया
छोटी देवकाली मंदिर में जानकी जन्मोत्सव पर 84 वर्षों से चल रही परंपरा का निर्वहन किया गया. वहीं गुरुवार को जानकी नवमी पर माता छोटी देवकाली मंदिर में भव्य आरती का आयोजन किया गया, लेकिन कोविड प्रोटोकॉल के कारण दर्शनार्थी शामिल नहीं हो सके.

इस वर्ष सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया जा रहा
अयोध्या के मध्य स्थित छोटी देवकाली में जानकी नवमी पर 9 दिवसीय आयोजन किया जाता रहा है. इस वर्ष सिर्फ परंपरा का निर्वाह किया जा रहा है. जानकी अष्टमी पर इस वर्ष सूक्ष्म शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें सिर्फ मंदिर से जुटे लोग ही शामिल रहे और यह यात्रा मंदिर से निकाल कर 50 मीटर की यात्रा कर वापस मंदिर परिसर में आ गई.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या की तर्ज पर विकसित होगी राजधानी लखनऊ

छोटी देवकाली मंदिर में माता सीता की कुलदेवी के रूप में पूजा की जाती है
अयोध्या के छोटी देवकाली मंदिर में माता सीता की कुलदेवी के रूप में पूजा की जाती है, जिसका जिक्र स्कंद पुराण में भी किया गया है. इस मंदिर में सैकड़ों वर्षों से माता जानकी का जन्मोत्सव मनाया जाता है. यह उत्सव श्री छोटी देवकाली समाज ट्रस्ट के माध्यम से वर्षों से लगातार बृहद रूप में मनाया जाता रहा है, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण दूसरे वर्ष भी आयोजन को स्थगित कर दिया गया. सिर्फ परंपरा का निर्वहन किया जा रहा है.

छोटी देवकाली मंदिर के पुजारी अजय द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि माता छोटी देवकाली प्राचीन मंदिर है. सैकड़ों वर्षों से यहां की परंपरा का निर्वहन किया जाता रहा है. इस वर्ष भी कोविड-19 देखते हुए जानकी जन्मोत्सव का आयोजन सीमित व्यवस्था के रूप में किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.