ETV Bharat / state

दीपोत्सव 2021: 3 नवंबर को 11 ट्रकों पर निकाली जाएंगी झांकियां

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 8:57 PM IST

Updated : Oct 28, 2021, 9:20 PM IST

3 नवंबर को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए भगवान राम के जन्म से लेकर लंका दहन तक के दृश्यों का सजीव मंचन करते हुए सचल वाहनों पर प्रदर्शन के लिए झांकियां तैयार की जा रही है. इन झांकियों के प्रदर्शन के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा.

दीपोत्सव 2021
दीपोत्सव 2021

अयोध्या: मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में 30 अक्टूबर से शुरू हो रहे दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. 3 नवंबर को निकाली जाने वाली भव्य शोभायात्रा के लिए भगवान राम के जन्म से लेकर लंका दहन तक के दृश्यों का सजीव मंचन करते हुए सचल वाहनों पर प्रदर्शन के लिए झांकियां तैयार की जा रही हैं. इन झांकियों के प्रदर्शन के साथ ही देश के अलग-अलग राज्यों से आए कलाकारों द्वारा लोक नृत्य का प्रदर्शन भी किया जाएगा. इस वर्ष दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम में कई नई चीजें देखने को मिलेंगी. जिसमें दीपोत्सव मेला और राम बाजार भी शामिल है. इसके अलावा दीपोत्सव के मौके पर 9 लाख दीपक जलाने का लक्ष्य भी रखा गया है.

देश भर से आए कलाकार प्रस्तुत करेंगे लोकनृत्य
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि जनपद अयोध्या में होने वाले पंचम दीपोत्सव के अवसर पर सचल थ्री-डी वाहन की झांकियां/शोभायात्रा 3 नवम्बर 2021 को 10 बजे 11 ट्रकों पर निकाली जाएंगी. इस शोभायात्रा का समापन 2 बजे तक होगा. इसके पूर्व 2 नवम्बर को 10 बजे के आसपास इन झांकियों का रिहर्सल भी किया जायेगा. इन झांकियों का क्रम निर्धारण सूचना एवं संस्कृति विभाग ने निश्चित किया है. इसमें प्रथम ट्रक पर पुत्रेष्ठि यज्ञ एवं राई एवं धोबिया लोक नृत्य, द्वितीय ट्रक पर गुरूकुल शिक्षा एवं फरूवाही लोक नृत्य, तृतीय ट्रक पर पंचवटी एवं नगाड़ा एवं लोकनृत्य, चतुर्थ ट्रक पर अहिल्य उद्वार एवं लोकनृत्य, पंचम ट्रक पर राम सीता विवाह एवं पाई डण्डा लोकनृत्य, छठवे ट्रक पर रामेश्वरम सेतु एवं मसक बाजा लोकनृत्य एवं नगाड़ा, सातवे ट्रक पर पुष्पक विमान एवं बहूरूपिया लोकनृत्य, आठवे पर केवट प्रसंग एवं लोकनृत्य, नवें पर राम दरबार एवं राज्याभिषेक मसक बाजा लोकनृत्य, दसवें पर सबरी राम मिलाप फरूवाही लोकनृत्य, ग्यारहवे पर लंका दहन एवं लोकनृत्य ऐसे क्रम प्रारम्भिक तौर पर निश्चित किया गया है.

महापौर ने दी जानकारी.
1 नवंबर को राम बाजार का होगा आरंभ
जिलाधिकारी ने बताया कि शासन पर कार्यक्रमों तथा मुख्य दीपोत्सव के दिवस के कार्यक्रम का अंतिम रूप दिया जा रहा है. 29 अगस्त को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा प्रदेश के 17 जनपदों में रामायण कांक्लेव का शुभारम्भ किया गया था.इसका समापन 1 नवम्बर को गुप्तारघाट पार्क में प्रभारी मंत्री द्वारा या अन्य गणमान्य व्यक्ति द्वारा किया जायेगा.जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि 1 नवम्बर को ही रामबाजार का शुभारम्भ किया जायेगा, जिसमें फूड कोट के स्टाॅल रहेंगे तथा यह 6 नवम्बर तक चलेगा तथा 1 नवम्बर को सायं मल्टीमीडिया सर्च लाइट एवं साउण्ड प्रोजेक्सन मैपिंग, लेजर शो आदि का सायं राम की पैड़ी पर आम जनमानस हेतु प्रदर्शन किया जायेगा.
दीपोत्सव 2021 के लिए सजाई जा रही झांकियां.
दीपोत्सव 2021 के लिए सजाई जा रही झांकियां.

दीपोत्सव मेले का नगर विधायक ने किया उद्घाटन
वहीं 30 अक्टूबर से राम नगरी अयोध्या में शुरू होने वाले दीपोत्सव 2021 कार्यक्रमों की श्रृंखला में पहले आयोजन दीपोत्सव मेले का शुभारंभ गुरुवार की दोपहर नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता और महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने किया. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा बीते 4 वर्षों से लगातार आयोजित हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम की कड़ी में इस बार पहली बार दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस सिलसिले में अयोध्या के राजकीय इंटर कॉलेज मैदान में एक वृहद मेले का आयोजन किया गया है.जिसमें दीपावली पर्व से जुड़े हुए सामग्रियों की विस्तृत श्रृंखला उपलब्ध है.

दीपोत्सव के लिए रथयात्रा की तैयारियां.
दीपोत्सव के लिए रथयात्रा की तैयारियां.

दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम को लेकर अयोध्या में बढ़ी सुरक्षा

30 अक्टूबर से मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में योगी सरकार द्वारा प्रायोजित दीपोत्सव 2021 की तैयारियां अंतिम चरण में है. पूरे शहर को भव्य तरीके से सजाया जा रहा है. चारों तरफ साफ सफाई की जा रही है. योगी सरकार के कार्यकाल में बीते 4 वर्षो में हुए दीपोत्सव कार्यक्रम से कहीं ज्यादा भव्य कार्यक्रम पांचवे दीपोत्सव के रूप में आयोजित किया जाना है. इसके लिए प्रदेश सरकार से वरिष्ठ अधिकारियों ने अयोध्या में डेरा डाल दिया है. इस आयोजन में देशभर से बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और राजनेता शामिल हो रहे हैं.कार्यक्रम में आने वाले मेहमानों की मेजबानी खुद यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ करेंगे.ऐसे में इस आयोजन की भव्यता और संवेदनशीलता अपने आप बढ़ जाती है. जिसे देखते हुए अयोध्या में जहां इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए लगभग 27 सरकारी विभाग दिन रात मेहनत कर रहे हैं. वहीं इस पूरे आयोजन को सकुशल शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए सुरक्षा महकमा भी बेहद सतर्क है. गुरुवार की देर शाम आईजी रेंज अयोध्या के पी सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने पुलिस टीम के साथ धार्मिक नगरी की सड़कों पर पैदल भ्रमण कर मार्च किया और आम जनमानस को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 28, 2021, 9:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.