ETV Bharat / state

मधुबनी पेंटिंग के जरिए अयोध्या के अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर होंगे रामकथा के दर्शन

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 10, 2024, 9:22 AM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (Maharishi Valmiki International Airport of Ayodhya) का उद्घाटन कर चुके हैं. 6 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट उपलब्ध होगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या : 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का उद्घाटन कर दिया है. पहले ही दिन एयर इंडिया और इंडिगो की दो फ्लाइट अयोध्या से दिल्ली के लिए रवाना हुई है, जबकि 6 जनवरी से नियमित रूप से अयोध्या से दिल्ली अहमदाबाद और मुंबई के लिए सीधी फ्लाइट है और देश के अन्य शहरों के लिए कनेक्टिंग फ्लाइट में उपलब्ध होगी. 30 दिसंबर को आयोजित जनसभा में नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस बात को प्रमुखता से कहा था कि देश के प्रधानमंत्री की प्रबल इच्छा थी कि अयोध्या का अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या की गरिमा और यहां की संस्कृति के अनुरूप होना चाहिए और इस एयरपोर्ट पर वह सब दिखाई देता है जिससे पता चले कि यहां पर आने वाले पर्यटक भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में पहुंचे हैं. इस एयरपोर्ट में यात्री सुविधाओं के नाम पर फाइव स्टार होटल जैसी व्यवस्थाएं दी गई हैं.

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग
एयरपोर्ट पर पहुंचते ही दिखाई देती है मंदिर के आकार की भव्य विशालकाय बिल्डिंगअयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की संरचना पूरी तरह से अयोध्या के भगवान श्री राम के नवनिर्मित मंदिर से मिलती-जुलती है. जब भी कोई एयरक्राफ्ट हवा से उड़ता हुआ अयोध्या में लैंड करेगा तो दूर से ही यात्रियों को एक मंदिरनुमा बिल्डिंग दिखाई देगी, लेकिन यह अयोध्या का कोई मंदिर नहीं बल्कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट है. कुछ ऐसा ही हाल सड़क मार्ग के जरिए एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करने वाले मुख्य द्वार का भी है. जहां पर आने के साथ ही यात्री और पर्यटकों को एहसास होगा कि वह किसी मंदिर के अंदर नहीं बल्कि महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर रहे हैं. अगर यात्री सुविधाओं की बात करें तो एयरपोर्ट के अंदर वीआईपी वेटिंग लाउंज भी बनाया गया है जो बेहद खूबसूरत है. इसके अलावा यात्री सुविधा केंद्र को आधुनिक रूप से बनाया गया है. यात्रियों की सुविधा के लिए दो लगेज बेल्ट बनाए गए हैं. एयरपोर्ट पर वह सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर रहती हैं.
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग

मधुबनी पेंटिंग के जरिए एयरपोर्ट के अंदर ही हो जाते हैं पूरी राम कथा के दर्शन

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश करते ही बेहद सुंदर मधुबनी पेंटिंग्स दीवारों पर बनाई गई हैं. इन पेंटिंग्स में भगवान राम के जन्म से लेकर महर्षि वशिष्ठ के आश्रम में शिक्षा लेते हुए भगवान राम के विवाह का वृतांत, माता सीता का हरण, राक्षसों का नाश, रावण का वध, भगवान राम का राज्याभिषेक और लव कुश कांड की कथा भी प्रदर्शित की गई है. एयरपोर्ट के अंदर बनी दीवारों पर विशालकाय पेंटिंग के जरिए पूरी रामकथा का दर्शन अयोध्या आने वाले पर्यटक और श्रद्धालु कर सकते हैं. एयरपोर्ट के अंदर जगह-जगह पर जय श्री राम भी अंकित है. इसके अलावा भगवान श्री राम की प्रतिमा और भगवान श्री राम से जुड़े हुए प्रतीक चिन्ह धनुष बाण, तिलक शंख, चक्र सूर्य की आकृति भी एयरपोर्ट के अंदर जगह-जगह बनाई गई है, जिससे पता चलता है कि यात्री इस समय रामनगरी अयोध्या में है.

अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग
अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के अंदर मधुबनी पेंटिंग

यह भी पढ़ें : भगवान राम को पसंद हैं खिलौने, प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अयोध्या भेजा जाएगा खिलौनों का तोहफा

यह भी पढ़ें : तीर्थ क्षेत्र पुरम में टेंट सिटी को छह नगरों में बांटा, राम मंदिर आंदोलन में जान गंवाने वालों के नाम से होगी इनकी पहचान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.