ETV Bharat / state

श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोहः भक्तों को भोजन और आवास की फ्री में मिलेगी सुविधा, हर राज्य से पहुंच रही सहायता

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 15, 2023, 5:21 PM IST

अयोध्या में श्रीरा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव (Pran Pratistha Mahotsav in Ayodhya) में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए ट्रस्ट ने बड़ा इंतजाम किया है. कोई भी श्रद्धालु भूखा न रहे इसके लिए अलग-अलग राज्यों से खाद्य सामग्री राम भक्तों की सेवा के लिए भेजे जा रहे हैं.

Etv Bharat
अयोध्या में राम भक्तों के लिए खाद्य सामग्री

भंडारगृह प्रभारी दिवाकर ने दी जानकारी

अयोध्या: अयोध्या में 22 जनवरी को आयोजित होने वाले श्रीराम मंदिरी की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उल्लास महीने भर पहले से ही झलकने लगा है. जनवरी के शुरुआती सप्ताह में अयोध्या आने वाली भीड़ को रहने और खाने की असुविधा न हो, इसके लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और पूरे देश भर के राम भक्त बड़ी तैयारी कर रहे हैं. अयोध्या में 25 दिसंबर से लेकर 15 मार्च के बीच एक ऐसा विशाल लंगर चलेगा, जिसमें हर व्यक्ति के लिए भोजन करने की व्यवस्था होगी. इस लंगर को चलाने के लिए हजारों बोरे राशन राम सेवक पुरम कार्यालय में पहुंच चुके है. अनवरत सहयोग सामग्री आने का सिलसिला जारी है. इन सभी खाद्य सामग्रियों को राम सेवक पुरम परिसर में सुरक्षित रूप से रखा जा रहा है.

असम से चाय पत्ती तो हरियाणा से आया चावल: रामसेवक पुरम में बनाए गए केंद्रीय भंडार गृह के प्रभारी दिवाकर कुमार ने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों से खाद्य सामग्री राम भक्तों की सेवा के लिए भेजे जा रहे हैं. पहली खेप असम से चाय पत्ती, तेजपत्ता, दालचीनी, काली मिर्च, अदरक की आई थी. दूसरी खेप में हरियाणा से 400 कुंतल चावल से भरा ट्रक अयोध्या पहुंचा है. इसके अलावा गोंडा से चीनी के साथ अन्य जनपदों से भी खाद्य सामग्री आ रही है.

इसे भी पढ़े-रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में अतिथियों को आमंत्रित करने के लिए पूरे देश में बांटा जाएगा अक्षत कलश

अयोध्या धाम में 15 स्थान पर चलेगा लंगर: अयोध्या धाम में लगभग 15 स्थान पर यह लंगर चलाए जाएंगे. इनके लिए पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री और भोजन बनाने के लिए बर्तन और परोसने के लिए अन्य आवश्यक सामान रामसेवक पुरम पहुंच चुके हैं. ट्रस्ट की मंशा है कि अयोध्या आने वाला कोई श्रद्धालु भूख ना रहे. चाहे किसी के पास भोजन के लिए पैसे हो या ना हो. लेकिन, उनके पेट भरने की और उनके रहने की व्यवस्था ट्रस्ट भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के मौके पर करने की तैयारी कर चुका है.

यह भी पढ़े-रामलला की पहली आरती उतारेंगे पीएम मोदी, लगेगा छप्पन भोग, नगर दर्शन पर निकलेंगे प्रभु श्रीराम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.