ETV Bharat / state

धर्मांतरण पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान, कहा- मौलाना की गिरफ्तारी गलत

author img

By

Published : Oct 7, 2021, 7:35 PM IST

धर्मांतरण पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान...
धर्मांतरण पर शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद का बड़ा बयान...

शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा है कि इस्लाम में धर्मांतरण कबूल नहीं है. किसी को भी लालच देकर जबरदस्ती मुसलमान नहीं बनाया जाता.

अयोध्याः जिले में पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने कहा कि इस्लाम में धर्मांतरण कबूल नहीं है. लालच देकर किसी को जबरदस्ती मुसलमान नहीं बनाया जाता है. जिनका धर्मांतरण हुआ है, अभी तक उनका बयान नहीं आया है. जो पकड़े गए हैं उनका अभी तक जुर्म साबित भी नहीं हुआ है.

कर्बला में शहीदों की याद में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत करने अयोध्या के राठ हवेली इलाके में स्थित मशहूर इमामबाड़े में पहुंचे शिया धर्मगुरु कल्बे जव्वाद ने धर्मांतरण के मामले पर एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जबरदस्ती किसी को लालच देकर इस्लाम नहीं कबूल कराया जा सकता. जिस मौलाना की गिरफ्तारी की गई है वह गलत है अभी तक इस मामले में पीड़ित ने मौलाना के खिलाफ कोई बयान नहीं दिया है. पहले आरोप तय होने चाहिए उसके बाद गिरफ्तारी की जानी चाहिए थी. इतना ही नहीं धर्मांतरण के पूरे मामले को मीडिया से प्रेरित बताया और कहा कि सब कुछ मीडिया की वजह से हो रहा है.

'मौलाना की गिरफ्तारी गलत'

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा की नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी घोषित, पीएम मोदी-मुरली मनोहर जोशी को किया गया शामिल

कल्वे जव्वाद ने धर्मांतरण का ठीकरा मीडिया पर फोड़ा और कहा कि मीडिया ही हिंदू-मुस्लिम करा रही है. शिया वक्फ बोर्ड के गठन पर कल्बे जव्वाद ने कहा कि सरकार सदस्यों को विधानसभा चुनाव के पहले नॉमिनेट होना चाहिए. कल्बे जव्वाद ने कहा कि बोर्ड के पूर्व चेयरमैन के किसी भी साथी को बोर्ड में नही लाना चाहिए, नहीं तो फिर बोर्ड में भ्रष्टाचार शुरू होगा.

इसे भी पढ़ें- भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मेनका और वरुण गांधी को नहीं मिली जगह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.