ETV Bharat / state

अयोध्या में कोरोना का कहर, चैत्र रामनवमी मेले से पहले लग सकता है नाइट कर्फ्यू

author img

By

Published : Apr 12, 2021, 7:45 AM IST

अयोध्या में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इसको देखते हुए जिलाधिकारी अनुझ कुमार झा ने नाइट कर्फ्यू लगाने के संकेत दिए हैं. जिले में 13 तारीख से आरंभ हो रहे चैत्र रामनवमी मेले के पहले अयोध्या में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है.

डीएम ने किया निरीक्षण
डीएम ने किया निरीक्षण

अयोध्या: इस बार 13 तारीख से चैत्र रामनवमी मेला आरंभ हो रहा है. इससे पहले अयोध्या में भी नाइट कर्फ्यू लग सकता है. जिलाधिकारी अनुझ कुमार झा का कहना है कि वे जिले के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

लग सकता है नाइट कर्फ्यू

यह भी पढ़ें: अयोध्या को सेनेटाइज करेगी नगर निगम की 30 टीमें

लग सकता है नाइट कर्फ्यू

जिले के डीएम अनुझ कुमार झा ने कहा कि यदि संक्रमण और बढ़ा, तो हमें नाइट कर्फ्यू लगाना पड़ेगा. अभी मास्क लगाने पर जोर दिया जा रहा है. साथ ही रेलवे और बस स्टेशन पर टेस्टिंग की जा रही है. कोरोना टीका उत्सव में 40 केंद्रों पर टीकाकरण हो रहा है.

3 दिनों में 50 से अधिक सेंटरों पर वैक्सिनेशन होगा

अयोध्या जिले को 20 लाख वैक्सीन मिली है. आगामी 3 दिनों में 50 से अधिक सेंटरों पर वैक्सिनेशन होगा. 4 दिनों में 25 हजार और 1 माह में 1 लाख लोगों का वैक्सिनेशन होगा. कोरोना वैक्सिनेशन से संक्रमण की मारक क्षमता कम हो जाती है. इसलिए कोरोना का टीका जरूर लगवाएं.

लोग नहीं लगा रहे मास्क

रविवार को अयोध्या जिले में 89 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं और नेगेटिव रिपोर्ट की संख्या 1749 हैं. जिले में अब तक कुल पॉजिटिव केस 8731 है. कुल ठीक हुए मरीज 8111 हैं. जिले में कुल ऐक्टिव केसों का आकंड़ा 489 पहुंच गया है. इसके बाद भी लोग मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.