ETV Bharat / state

अयोध्या में नाइट कर्फ्यू, निगेटिव रिपोर्ट के बाद ही रामनगरी में मिलेगा प्रवेश

author img

By

Published : Apr 16, 2021, 7:44 PM IST

रामनगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने की घोषणा की है. डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे ने संयुक्त रूप से एक आदेश जारी करते हुए जनपद वासियों से सहयोग करने की अपील की है.

अयोध्या.
अयोध्या.

अयोध्या: धार्मिक नगरी अयोध्या में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए आखिरकार जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे ने संयुक्त रूप से एक आदेश जारी करते हुए जनपद वासियों से सहयोग की अपील की है. इतना ही नहीं अब हर रविवार को जिले में लॉकडाउन लगाया जाएगा. जिला प्रशासन ने अपने आदेश में यह भी निर्देशित किया है कि बिना 48 घंटे पहले हुई आरटीपीसीआर रिपोर्ट निगेटिव आए बिना किसी भी श्रद्धालु को रामनगरी में प्रवेश दिया जाएगा. वहीं, नाइट कर्फ्यू की अवधि रात आठ बजे से सुबह 7 बजे तक की होगी.

जानकारी देते डीएम अनुज कुमार झा और एसएसपी शैलेश पांडे.

दिन में भी लागू किए गए हैं कई प्रतिबंध
डीएम अनुज कुमार झा ने बताया कि जनपद में एक हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हो गए हैं. जिसके कारण रात की सारी गतिविधियां प्रबंधित की जा रही है. इसके साथ ही रेस्टोरेंट्स, होटलों में भी प्रतिबंध लगाए जा रहे हैं. होटलों में बैठकर खाना खाने पर प्रतिबंध लगाया गया है, लेकिन खाना पैकिंग की व्यवस्था उपलब्ध रहेगी.

एसएसपी शैलेश पांडे ने बताया कि मास्क लगाना अनिवार्य होगा. जिसके चेहरे पर मास्क नहीं दिखेगा. उसका चालन किया जाएगा. वहीं, कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा. साथ ही वाहनों पर भी प्रतिबंध लगाया गया है. सवारी वाहनों पर डिस्टेंस बनाकर निर्धारित सीट से ज्यादा सवारी नहीं बैठ सकेंगे. शादी विवाह के कार्यक्रम प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार ही होंगे.

रामनवमी मेले को लेकर और कड़े होंगे प्रतिबंध
21 अप्रैल को अयोध्या में चैत्र रामनवमी के स्नान और रामनवमी का पर्व है. इस वर्ष भी यह विश्व प्रसिद्ध आयोजन कोरोना की भेंट चढ़ गया है. जिले में इस समय एक हजार से ज्यादा कोरोना के मरीज हैं. इस बार मेले में उन्हीं श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा. जिनके पास आरटीपीसीआर रिपोर्ट होगी.

इसे भी पढे़ं- राम मंदिर की नींव में अब फील्ड मैटीरियल की होगी भराई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.