ETV Bharat / state

अयोध्या महोत्सव में माननीयों ने की शिरकत

author img

By

Published : Mar 7, 2021, 12:30 PM IST

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी और राष्ट्रीय प्रवक्ता बीजेपी प्रेम प्रकाश शुक्ला ने अयोध्या महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का उद्घाटन किया. लोकनृत्य, लोक संध्या और कमेटी नाइट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया है.

अयोध्या महोत्सव में माननीयों ने की शिरकत
अयोध्या महोत्सव में माननीयों ने की शिरकत

अयोध्याः जिले में अयोध्या महोत्सव मनाया गया. जिसमें समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, खेल मंत्री उपेन्द्र तिवारी और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम प्रकाश शुक्ला ने शिरकत की. महोत्सव में इस दौरान लोकनृत्य, लोक संध्या और कमेटी नाईट में कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों के माध्यम से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

महोत्सव में बच्चों का कार्यक्रम
महोत्सव में बच्चों का कार्यक्रम

प्रतिभाओं में निखार लाने की आवश्यकता

समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि शहर से लेकर ग्रामीण परिवेश के क्षेत्रों में कई प्रतिभायें छिपी हैं. इनकी प्रतिभाओं में निखार लाने की आवश्यकता है. सरकार इसके लिए पूरे प्रयास कर रही है.

अयोध्या महोत्सव
अयोध्या महोत्सव

अयोध्या महोत्सव दे रहा मंच

खेलमंत्री उपेन्द्र तिवारी ने कहा कि साहित्य, संगीत और काव्य के साथ स्थापत्य, मूर्ति, चित्रकला के कलाकारों में कला कौशल के विकास के साथ अयोध्या महोत्सव उनको अनुकूल मंच भी प्रदान कर रहा है. हमारी संस्कृति और संस्कार का बोध कराने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहे हैं.

बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रेम प्रकाश शुक्ला ने कहा कि हमारी संस्कृति और संस्कार का बोध कराने के लिये इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिये. यहां की मिट्टी में आदर्श और मर्यादा समाहित है. अयोध्या महोत्सव के मुख्य संयोजक विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा कि आने वाली पीढ़ी हमारी पुरातन परम्पराओं और कला कौशल से परिचित रहे, इन्हें संरक्षण और संवर्धन मिलता रहे.

सहरवां लोकनृत्य में राजेश गौड़ और आराध्या गौतम की टीम ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. कॉमेडी नाईट कार्यक्रम में संजय घायल, अरविन्द सक्सेना, संपूर्ण शुक्ला ने लोगों का खूब मनोरंजन किया. कार्यक्रम का संचालन कल्पना वर्मा ने किया. इस मौके पर प्रबन्धक रवि तिवारी, रेणुका रंजन श्रीवास्तव, नाहिद कैफ, आकाश अग्रवाल, अनुजेन्द्र तिवारी और श्रुति श्रीवास्तव रहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.