ETV Bharat / state

Ayodhya News : रामनगरी पहुंची भारत गौरव यात्रा ट्रेन, श्रद्धालुओं ने लगाए जय श्रीराम के नारे

author img

By

Published : Feb 18, 2023, 2:13 PM IST

भारत गौरव यात्रा ट्रेन महाशिवरात्रि के अवसर पर अयोध्या पहुंची. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. यहां से यह ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी जाएगी.

भारत गौरव यात्रा ट्रेन पहुंची अयोध्या
भारत गौरव यात्रा ट्रेन पहुंची अयोध्या

भारत गौरव यात्रा ट्रेन पहुंची अयोध्या

अयोध्या: महाशिवरात्रि के पर्व पर देश के विभिन्न प्रांतों से 190 श्रद्धालुओं को लेकर भारत गौरव यात्रा ट्रेन अयोध्या पहुंची. जहां से सभी श्रद्धालु बस से अयोध्या धाम पहुंचे. यहां वे रामलला, हनुमानगढ़ी और अन्य प्रमुख मंदिरों के दर्शन-पूजन कर अभिभूत हुए. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया गया. इस यात्रा में तमिलनाडु, केरल, हरियाणा और कई प्रांतों के श्रद्धालु अयोध्या दर्शन के लिए पहुंचे हैं.

भारत गौरव यात्रा ट्रेन वाया अयोध्या होकर सीतामढ़ी बिहार जाएगी. बिहार से बनारस और प्रयागराज होकर 23 फरवरी को अपने गंतव्य पर वापस लौटेगी. श्रीराम जन्मभूमि में विराजमान रामलला के निर्माणाधीन दिव्य मंदिर का निर्माण शुरू होने के साथ केंद्र व प्रदेश सरकार ने धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अलग-अलग सर्किट के अंतर्गत बुनियादी ढांचे को विकसित करने के साथ यात्राओं की भी नीति बनाई है. इसी के अंतर्गत आईआरसीटीसी ने ट्रेनों के जरिए टूर पैकेज की शुरुआत की है.

आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत भारत गौरव ट्रेन साप्ताहिक राम जानकी यात्रा का शुभारंभ किया गया है. इसी कड़ी में दिल्ली के सफदरगंज से वाया अयोध्या, सीतामढ़ी बिहार की यात्रा में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं. अयोध्या कैंट रेलवे स्टेशन पर श्रद्धालुओं ने जय श्रीराम के नारे लगाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि आज अयोध्या में मोदी की वजह से राम मंदिर का निर्माण हो रहा है.

यह भी पढ़ें: Varanasi में महाशिवरात्रि पर विश्वेश्वर के दर्शन के लिए उमड़ा लोगों का सैलाब



ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.