ETV Bharat / state

अयोध्या दीपोत्सव: 4 लाख 1 हजार दीपों का बना विश्व रिकॉर्ड, टूटा पुराना रिकॉर्ड

author img

By

Published : Oct 27, 2019, 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में दीपोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है. इस दौरान गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के इंडियन हेड स्वप्निल डांगर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की.

ईटीवी भारत से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंडियन हेड की खास बातचीत.

अयोध्या: राम की नगरी में दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है. दीपोत्सव में इस बार 5 लाख 51 हजार दिये जलाये जाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. वहीं पांच मिनट तक जले 4 लाख 1 हजार दीपों ने गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया. अयोध्या में दीपोत्सव में सबसे ज्यादा दिये जलाने का रिकॉर्ड खुद अयोध्या ने ही तोड़ा है.

ईटीवी भारत से गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के इंडियन हेड की खास बातचीत.

अयोध्या पहुंचे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड के इंडियन हेड और ऑफिशियल स्वप्निल डांगर ने ईटीवी भारत से बातचीत की. उन्होंने बताया कि हर सप्ताह हजारों की संख्या में एप्लीकेशन आते हैं, लेकिन हम उन्हें लेते हैं, जिनमें हमें क्षमता नजर आती है और वो हमारी शर्तें पूरी करते हों.

स्वप्निल डांगर ने ईटीवी भारत को बताया कि अयोध्या में बहुत क्षमता है. अयोध्या नगरी देश और दुनिया में एक अपनी अलग पहचान रखती है. यहां की पहचान भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के साथ-साथ इसे धर्म की भी नगरी कही जाती है. मैं पिछले तीन साल से अयोध्या आ रहा हूं. मैंने अयोध्या में जो क्षमता देखी है, वह अद्भुत है. मुझे लगता है कि अयोध्या बहुत तेजी से ऑब्जर्व कर अपने आप को बदलती है. यहां आने पर लोग भी उसी तरह से सुकून महसूस करते हैं. अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो अयोध्या के बहुत सारे वैरीअंट को हम देख सकते हैं.

हर रिकॉर्ड के लिए अलग गाइडलाइंस
उन्होंने बताया कि हर रिकॉर्ड के लिए अलग गाइडलाइंस होती है और उनके हिसाब से हमारे यहां शर्तें और पैरामीटर्स होते हैं. हमारी टीम जगह पर जाकर मैनुअली और जैसे भी होता है विजिट करती है. फिलहाल अयोध्या में दीप जलाने का रिकॉर्ड बनाया गया है. यह अच्छा है, क्योंकि इसके पहले भी यह रिकॉर्ड अयोध्या के नाम ही था. एक दिये को कम से कम पांच मिनट जलाना चाहिए, इससे कम नहीं. अगर इससे कम टाइम दिये जलते हैं तो ऐसे दीप काउंट नहीं किए जाते हैं. आज अयोध्या में बहुत सारे दिये लगाए, लेकिन जो रिकॉर्ड बना वह 4 लाख 1 हजार दीपों का ही बना.

Intro:अयोध्या. पूरी दुनिया में इस वक्त भगवान श्री राम के नाम का डंका बज रहा है, क्योंकि इस वक्त अयोध्या में दीपोत्सव का पर्व मनाया जा रहा है, और इससे भी बड़ी बात इसलिए है, क्योंकि दीपोत्सव में इस बार 4,10,000 दिए जाने का रिकॉर्ड बनाया गया है। यह रिकॉर्ड पूरी दुनिया के लिए एक लंबी लकीर है। जिसके सामने किसी का टिक पाना मुमकिन नहीं। फिलहाल अयोध्या में दीपोत्सव में सबसे ज्यादा दिए जलाने का रिकॉर्ड खुद अयोध्या ने ही तोड़ा है। जिसे पिछली बार दीपोत्सव के दौरान बनाया गया था। जिसे इस बार खुद अयोध्या में ही तोड़ा गया,और नया कीर्तिमान स्थापित किया गया है, ये रिकॉर्ड से 20 गुना ज्यादा है।
अयोध्या पहुंचे गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड की टीम के साथ ईटीवी भारत की विशेष बातचीत के दौरान उनके इंडियन हेड और ऑफिशियल स्वप्निल डांगर ने बताया कि, हर सप्ताह हजारों की संख्या में एप्लीकेशन आते हैं, लेकिन हम उन्हें लेते हैं जिनमें हमें पोटेंशियल नजर आता है और वो हमारी शर्तें पूरी करते हो।


Body:स्वप्निल ईटीवी भारत को बताया कि अयोध्या में बहुत पोटेंशियल है, अयोध्या देश और दुनिया में एक अपनी अलग पहचान रखता है। अयोध्या की पहचान जिस तरह से भारतीय संस्कृति और अध्यात्म के साथ-साथ धर्म की भी नगरी कही जाती है। मैं पिछले 3 साल से आ रहा हूं मैंने अयोध्या में जो पोटेंशियल देखा है वह अद्भुत है मुझे लगता है कि अयोध्या बहुत तेजी से ऑब्जर्व करके अपने आप को बदलती है और यहां आने पर लोग भी उसी तरह से सुकून महसूस करते हैं अगर थोड़ी सी कोशिश की जाए तो अयोध्या के बहुत सारे वैरीअंट को हम देख सकते हैं।
हर रिकॉर्ड के लिए अलग गाइडलाइंस होते हैं उनके हिसाब से हमारे यहां शर्तें और हमारे पैरामीटर्स होते हैं जो इन सब पर आगे बढ़ता है उस पर हम सेलेक्ट करते हैं इसके बाद हमारी टीम वहां पर जाकर मैनुअली और जैसे भी होता है विजिट करती है फिर हम फाइनल के लिए उनके पास जाते हैं फिलहाल अयोध्या में नदियों का रिकॉर्ड बनाया गया है यह अच्छा है क्योंकि इसके पहले भी यह रिकॉर्ड अयोध्या के नाम ही था एक दिए को कम से कम 5 मिनट जलाना पड़ता है इससे कम नहीं अगर इससे कम टाइम जलते हैं तो ऐसे दीप अकाउंट नहीं किए जाते आज यहां पर लगाए तो बहुत सारे दिए थे लेकिन जो रिकॉर्ड बना वह 400000 कुछ 1000 का ही बन सका।


Conclusion:दिनेश मिश्रा
8707765484
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.