ETV Bharat / state

रामलला का दर्शन करने के बाद हिमाचल के राज्यपाल शिव प्रताप बोले, अयोध्या की उदासी हुई दूर

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 25, 2023, 1:32 PM IST

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला (Governor Shiv Pratap Shukla) हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंचे. उन्होंने कहा कि अयोध्या की उदासी दूर हो गई, अब सभी को इंतजार है कि 22 जनवरी की उस शुभ घड़ी की.

1
1

राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला बोले.

अयोध्याः हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला शनिवार की सुबह राम नगरी अयोध्या पहुंचे. यहां राज्यपाल ने भारी सुरक्षा के बीच सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी मंदिर में दर्शन और पूजन किया. इस दौरान राज्यपाल ने बजरंगबली के दरबार में माथा टेका और राम जन्मभूमि परिसर पहुंचकर रामलला के दरबार में भी हाजिरी लगाई.

हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ला का हनुमानगढ़ी के नागा संतो ने स्वागत कर दर्शन पूजन कराया. इस दौरान वह करीब 30 मिनट तक मंदिर परिसर में रहे. इसके बाद राज्यपाल राम मंदिर के निर्माण कार्य को देखने पहुंच गए. यहां राज्यपाल मंदिर के निर्माण कार्य को देखकर रामलला को साष्टांग प्रणाम किया. श्री राम जन्मभूमि के पुजारी ने राज्यपाल को रामलला का दर्शन कराया. रामलाल का दर्शन करने के बाद मीडिया से बात करते हुए राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या की उदासी दूर हो गई, अब सभी को इंतजार है कि 22 जनवरी की उस शुभ घड़ी की. जब भगवान श्री राम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित मंदिर में विराजमान करेंगे और अपने को कृतार्थ करेंगे.

राज्यपाल ने कहा कि अयोध्या की उदासी दूर हो गई, अब यहां रौनक आ गई है. यह रौनक अब हमेशा बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि सभी को इंतजार है कि भगवान राम अपने मंदिर को पा लेंगे और राम भक्त अपने राम को पा लेंगे. मंदिर निर्माण पूरा होने के साथ ही अयोध्या में बदलाव आ रहा है. जैसे काशी बदला है, उज्जैन बदला है अब वैसे ही अयोध्या बदलेगी. अयोध्या का विकास कार्य अयोध्या को एक नई पहचान देगा.

यह भी पढे़ं- ऐसी लेटलतीफी शहादत का अपमान! डेढ़ घंटे देर से पहुंचे मंत्री लक्ष्मी नारायण, इंतजार करता रहा शहीद का परिवार

यह भी पढे़ं- बस कंडक्टर-ड्राइवर पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला: B Tech स्टूडेंट ने धार्मिक नारे लगा Video बनाया-फायरिंग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.