ETV Bharat / state

अयोध्या कोतवाली में चली गोली, हेड कांस्टेबल को एसएसपी ने किया सस्पेंड

author img

By

Published : Sep 20, 2022, 10:09 PM IST

अयोध्या कोतवाली के मालखाने में अचानक गोली चलने से हड़कंप मच गया. मामल में एसएसपी ने हेड कांस्टेबल कर दिया है.

etv bharat
अयोध्या कोतवाली

अयोध्याः अयोध्या कोतवाली के मालखाने में मंगलावर को गोली चलने की आवाज से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कोतवाली में तैनात हेड कांस्टेबल का तबादला हो गया था और नये हेड कांस्टेबल अपना चार्ज ले रहे थे. मालखाने में चार्ज लेने के दौरान 9 एमएम की लोडेड पिस्टल से लापरवाही के चलते फायर हो गई.

एसएसपी प्रशांत वर्मा(SSP Prashant Verma) ने बताया कि कि पिस्टल की नली जमीन की तरफ थी. गोली फर्श से टकराई और टुकड़े-टुकड़े होते हुए एक होमगार्ड और कोतवाली में किसी काम से आए एक वकील के पैर में लग गई. दोनों को श्री राम अस्पताल(Shri Ram Hospital) भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

पढेंः अलीगढ़ में अंधाधुंध फायरिंग में दो युवकों को लगी गोली, इलाके में मची भगदड़

एसएसपी प्रशांत वर्मा ने लापरवाह हेड कांस्टेबल रमापति राम(Head Constable Ramapati Ram) को सस्पेंड कर दिया. एसएसपी ने बताया कि चार्ज हैंड ओवर के दौरान यह हादसा हुआ. पिस्टल को चेक करते समय पहले पिस्टल की चेंबर को चेक करना चाहिए था. लापरवाह हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है.

पढ़ेंः गोली मारकर युवक की हत्या, खाली प्लॉट में फेंका शव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.