ETV Bharat / state

अयोध्या में निकला जन्मकल्याणक का भव्य जुलूस, वाद्य यंत्र पर खुशी से झूमे श्रद्धालु

author img

By

Published : May 2, 2023, 10:52 PM IST

यूपी की अयोध्या में जन्मकल्याणक का भव्य जुलूस अनेक प्रकार के बैंड बाजे, डीजे व शहनाई के धुनों के साथ निकाला गया. इस दौरान निकाली गई झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं.

Etv Bharat
Etv Bharat

अयोध्या : जैन समाज की सर्वोच्च साध्वी गणिनीप्रमुख आर्यिकाशिरोमणि श्री ज्ञानमती माताजी के सान्निध्य में चल रहे तीस चौबीसी जिनबिम्ब पंचकल्याणक प्रतिष्ठा महोत्सव के दूसरे दिन भगवान का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया गया. प्रातः काल पूज्य माताजी के मुखारविंद से जैसे ही तीर्थंकर बालक के जन्म की घोषणा हुई, श्रद्धालुओं से खचाखच भरा विशाल पंडाल भगवान के जयकारों से गूंज उठा. अनेकानेक वाद्य यंत्र बजने लगे और श्रद्धालु खुशी से झूमने लगे. तत्पश्चात् जन्मकल्याणक का भव्य जुलूस अनेक प्रकार के बैंड बाजे, डीजे व शहनाई के धुनों के साथ निकला. जो कोतवाली के सामने से होते हुए लता मंगेश्वर चौक पहुंचा. जहां पर स्वामी रविन्दरकीर्ति ने तीर्थंकरों की शाश्वत जन्मभूमि अयोध्या में दिगम्बर जैन समाज द्वारा कराये जा रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी.

विभिन्न प्रकार की झांकियां बनीं आकर्षण का केंद्र : इस भव्य शोभायात्रा में ऐरावत हाथी व दर्जनों बग्घियां से सुसज्जित इस जुलूस में सौधर्म इन्द्र भगवान को लेकर चल रहे थे. जुलूस में पाश्र्वनाथ दिगबर जैन महिला मंडल दिल्ली की महिलाओं का बैंड एवं प्रेमा ग्रुप वेलगांव-कर्नाटक की महिलाओं एवं बालिकाओं का बैंड की धुनों पर भाव नृत्य एवं भरत का भारत की झांकी, भगवान ऋषभदेव की पुत्रियां ब्राह्मी व सुन्दरी द्वारा अक्षर व अंक विद्या ग्रहण करते हुए झांकी एवं भगवान ऋषभदेव असि, मसि, कृषि, विद्या, वाणिज्य, शिल्प एवं कला का ज्ञान कराते हुए झांकी आदि मुख्य आकर्षण का केन्द्र थीं. जुलूस में अनेक प्रकार के प्रदर्शन का आनंद श्रद्धालु भक्त ले रहे थे.

कार्यक्रम की दूसरी बेला में हुआ सांस्कृतिक संध्या का आयोजन : जुलूस में बग्घियों पर बैठने का सौभाग्य अनिल कुमार जैन, अनामिका जैन, जयकुमार जैन, नितीश जैन, सुरेश जैन, राजीव जैन, विवेक जैन, विनोद जैन, अभय जैन, आनंद कुमार जैन, जिनराज जैन, राहुल जैन, मदन जैन आदि को प्राप्त हुआ. जुलूस के श्री रायगंज दि. जैन मंदिर वापस पहुंचने पर पाण्डुक शिला पर भगवान का अभिषेक हुआ. प्रथम कलश करने का सौभाग्य अनिल कुमार जैन सर्राफ को प्राप्त हुआ. सायंकाल भगवान का पालना एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. प्रज्ञाश्रमणी आर्यिका चंदनामती माताजी के मार्गदर्शन में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ. जीवन प्रकाश जैन ने किया. इस अवसर पर अमरचंद जैन, ऋषभ जैन, सौरभ जैन, पंकज जैन, रितेश जैन, लल्ला जैन, योगेश जैन आदि अनेक प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

यह भी पढ़ें : Varanasi नगर निगम में मेयर का चुनाव चाहे कोई भी जीते, मगर बाबा विश्वनाथ ही रहेंगे प्रथम नागरिक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.