ETV Bharat / state

अयोध्या: कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, प्रवासी मजदूरों को किया जा रहा ट्रेस

author img

By

Published : May 16, 2020, 9:08 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में कोरोना संक्रमितों संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पिछले 3 दिनों में कोरोना के 4 मामले सामने आए हैं. यह सभी मरीज मुंबई से लौटे हुए हैं.

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा
जिलाधिकारी अनुज कुमार झा

अयोध्या: श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने गृह जनपद पहुंच रहे श्रमिकों के चलते कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. 3 दिन पहले अयोध्या में कोरोना संक्रमण का मामला शून्य था. ऑरेंज से ग्रीन जोन में आने से पहले मुंबई से अयोध्या आ रहे श्रमिक की ट्रेन में मौत हो गई. बिना कोविड-19 की जांच रिपोर्ट आए उसके शव को पैतृक गांव भेज दिया गया. कोविड-19 प्रोटोकॉल फॉलो किए बिना रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार किया गया. बाद में आई रिपोर्ट के बाद उसके पूरे परिवार को शहर के एक निजी होटल में क्वारेंटाइन किया गया है.

3 दिन में COVID-19 के 4 मामले

अयोध्या में पिछले 3 दिनों में कोरोना संक्रमण के 4 मामले सामने आए हैं. पहला मामला मुंबई में फोटोग्राफी करने वाले कामगार की ट्रेन में मौत से जुड़ा है. जांच के बाद यह कामगार कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद उसके परिजनों समेत शव का पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों की टीम को भी क्वारेंटाइन किया गया है. यह मामला 13 मई का है. इसके बाद मुंबई से लौटे संदिग्ध कामगारों की रिपोर्ट में तीन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से कुछ की थर्मल स्क्रीनिंग के वक्त ही कोरोना के लक्षण मिले थे, जिनकी सैंपलिंग कराई गई थी. जनपद में अब कोरोना के चार मरीज हो गए हैं. जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि संदिग्ध पाए जाने पर इन मरीजों की 13 मई को ही सैंपलिंग कराई गई थी. इन तीनों की जांच रिपोर्ट 15 मई को देर शाम मिली है.

9 मई को ट्रक से पहुंचे कामगारों को किया जा रहा ट्रैक

अयोध्या में कोरोना संक्रमण के अधिकतर मामले ट्रकों और अन्य वाहनों से आए कामगारों से संबंधित हैं. ऐसे में जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने सभी जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों और नगरवासियों से उनके आस-पास ट्रक से आए कामगारों की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने की अपील की है. तहसील रूदौली में 9 मई को मुंबई से ट्रक में सवार होकर आया व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति की जांच रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने गांव को सील कर दिया है. मरीज के संपर्क में आए सभी लोगों को ट्रेस किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि जिस ट्रक में संक्रमित व्यक्ति मुंबई से आया था उसमें कुल 22 लोग सवार थे. फिलहाल अभी ट्रक के नंबर का पता नहीं चल पा रहा है.

कंट्रोल रूम के नंबर पर दें जानकारी

जिले में 9 मई को ट्रकों से आने वाले व्यक्तियों से अपने सम्बन्ध में कंट्रोल रूम के नंबर 8929100752 पर जानकारी देने की अपील की है. डीएम ने जिले के सभी ग्राम प्रधान, पार्षद, ग्रामवासियों से कहा है कि वह 9 मई को उनके आसपास मुंबई से आने वालों की सूचना कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराने में सहायता करें. इससे कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.