ETV Bharat / state

गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की रखी गई नींव

author img

By

Published : Jan 26, 2021, 12:26 PM IST

गणतंत्र दिवस के मौके पर ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया गया. इस मौके पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के 9 सदस्यों में 6 सदस्यों ने पौधरोपण कर मस्जिद का सांकेतिक शिलान्यास किया. इस दौरान पौधारोपण भी किया गया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की रखी गई नींव
गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की रखी गई नींव

अयोध्या: गणतंत्र दिवस के मौके पर मंगलवार की सुबह अयोध्या के ग्रामीण क्षेत्र रौनाही इलाके के धन्नीपुर गांव में बनने वाली मस्जिद का निर्माण कार्य सांकेतिक रूप में प्रारंभ हुआ. मस्जिद निर्माण से पूर्व इस परिसर में ग्रीन कॉरिडोर बनाने के लिए इंडो गल्फ इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सदस्यों ने पौधारोपण किया. इस मौके पर ट्रस्ट से जुड़े कुल 9 सदस्यों में से 6 सदस्य कार्यक्रम में शामिल रहे. पौधारोपण कार्यक्रम से पूर्व ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया और राष्ट्रगान भी गाया.

गणतंत्र दिवस के मौके पर अयोध्या में बनने वाली मस्जिद की रखी गई नींव.

15 दिन में आ जायेगी मिट्टी की जांच की रिपोर्ट फिर शुरू होगा निर्माण
धार्मिक नगरी अयोध्या में स्थित राम जन्मभूमि से करीब 25 किलोमीटर दूर रौनाही गांव में मस्जिद निर्माण से पूर्व बुनियाद में ईंट रखने की जगह इस परियोजना के पहले चरण में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में इंडो गल्फ इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के अध्यक्ष जफर फारूकी ने झंडारोहण किया और उसके बाद निर्माण परिसर में ही 9 पौधे रोपित किए. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए जफर फारूकी ने बताया कि गणतंत्र दिवस के मुकद्दस मौके पर आज एक अच्छे दिन पर हमने एक अच्छे कार्य की शुरुआत की है. इस स्थान पर एक मस्जिद के निर्माण के अलावा कम्युनिटी सेंटर, मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल और आधुनिक सुविधाओं से युक्त 1000 लोगों को प्रतिदिन निशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए एक किचन का निर्माण कराया जाएगा. निर्माण कार्य शुरू कराने से पूर्व जमीन के नीचे से मिट्टी के सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनकी लैब में जांच करने के बाद निर्माण कार्य शुरू होगा. रिपोर्ट आने में लगभग 15 दिन का समय लग सकता है. जैसे ही रिपोर्ट आ जाएगी ईंट, सीमेंट, मोरंग, गिट्टी की मदद से निर्माण कार्य शुरू होगा. उन्होंने बताया कि इंडोगल्फ इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन द्वारा बनाए जाने वाली मस्जिद के निर्माण में फैजाबाद के प्रसिद्ध स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलवी अहमदुल्लाह शाह के नाम पर एक लाइब्रेरी और पब्लिकेशन हाउस बनाने की योजना पर चर्चा की जा रही है. इसके अलावा अस्पताल और किचन का निर्माण भी किया जाएगा.

ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया गया.
ध्वजारोहण के साथ अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का शिलान्यास किया गया.

गांव में अस्पताल बनने से लोग खुश
मस्जिद के निर्माण से जहां स्थानीय लोग काफी खुश है. खासतौर पर मुस्लिम समुदाय के लोगों के लिए यह एक सुखद अवसर है कि एक विशालकाय मस्जिद का निर्माण उनके गांव में हो रहा है. वहीं आसपास के गांव के लोगों के लिए भी एक बड़ी उपलब्धि यह है कि यहां बनने वाले अस्पताल के जरिए अब आसपास के कई गांवों और बड़े पैमाने पर लोगों को बेहतर इलाज मुहैया होगा. अभी तक गांव के लोगों को इलाज के लिए करीब 20 किलोमीटर दूर अयोध्या शहर तक आना पड़ता था, लेकिन अस्पताल के निर्माण से अब उन्हें गांव में ही बेहतर इलाज उपलब्ध होगा. वहीं एक अंतरराष्ट्रीय स्तर की मस्जिद के निर्माण होने से गांव में विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं.

पौधारोपण भी किया गया.
पौधारोपण भी किया गया.

ट्रस्ट के ये सदस्य रहे मौजूद
मस्जिद निर्माण से पूर्व पौधारोपण कार्यक्रम में शामिल होने वाले इंडो गल्फ इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के सदस्यों में ट्रस्ट के अध्यक्ष जफर फारूकी, उपाध्यक्ष अदनान फारूकी शाह, ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन, ट्रस्टी मोहम्मद राशिद, इमरान अहमद, डॉ. शेख सैयद के अलावा बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी मौजूद रहे. आए हुए सभी ट्रस्ट के सदस्यों का राष्ट्रीय मुस्लिम मंच के प्रतिनिधि अनिल सिंह ने बुके और माल्यार्पण कर स्वागत किया. इस मौके पर राष्ट्रीय मुस्लिम मंच से जुड़ी 2 महिलाओं ने मस्जिद निर्माण के लिए 11000 रुपये का चेक भी ट्रस्ट को सौंपा है.

मंदिर के साथ ही अब अगले महीने मस्जिद का निर्माण भी हो सकता है शुरू
आपको बता दें कि अयोध्या में राम जन्मभूमि बाबरी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट की विशेष अदालत ने 9 नवंबर 2019 को एक ऐतिहासिक फैसला देते हुए विवादित भूमि पर भगवान राम का जन्म स्थान मानते हुए उसे रामलला को सौंप दिया था. जिसके बाद दूसरे पक्ष की आस्था का सम्मान करते हुए पांच एकड़ जमीन मस्जिद निर्माण के लिए भी दी थी. उसी कड़ी में जहां अयोध्या में मंदिर का निर्माण शुरू हो गया है, वहीं अब धन्नीपुर में मस्जिद का निर्माण भी आने वाले 1 महीने के अंदर शुरू हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.