ETV Bharat / state

अयोध्या में श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का डीएम ने लिया जायजा

author img

By

Published : Jul 28, 2022, 11:00 PM IST

अयोध्या जिले के डीएम नितीश कुमार श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के कार्यो का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रयास है कि साल 2023 के आखिर तक अयोध्या से यात्री विमानों का संचालन शुरू किया जा सके.

etv bharat
श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट

अयोध्याः श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या के कार्यो की प्रगति का गुरुवार को डीएम नितीश कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने एयरपोर्ट व राजस्व विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करके भूमि अर्जन, विद्युत पोलो को हटाने सहित एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की. डीएम नितीश ने बताया कि एयरपोर्ट के फेज-1 का सम्पूर्ण भूमि अर्जन का कार्य पूरा कर लिया गया है.

डीएम नितीश कुमार

उन्होंने बताया कि फेज-2 व फेज-3 के लिए भी 96 प्रतिशत से अधिक भूमि अर्जन का लिया गया है. एयरपोर्ट संचालन के लिए शेष आवश्यक भूमि अर्जन का कार्य भी शीघ्र पूर्ण करने को लेकर उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया गया है. एयरपोर्ट टर्मिनल का कार्य दिसम्बर तक पूर्ण करने के साथ ही फेज-2 व फेज-3 के रन वे का कार्य भी शीघ्र प्रारम्भ करने के निर्देश दे दिए गए हैं.

अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन बनकर हो चुका है तैयार
बता दें, कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है. वहीं, अयोध्या में दिनों-प्रतिदिन पर्यटकों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए यातायात के साधन सुलभ करने की दिशा में केंद्र और प्रदेश सरकार कार्य कर रही है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय स्तर का रेलवे स्टेशन निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और अगले वर्ष के फरवरी या मार्च महीने में इस रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया जाना है.

पढ़ेंः अयोध्या में लता मंगेशकर की याद में बनेगी स्मृति चौक, सीएम ने दिए निर्देश

वहीं, शहर के बाहरी इलाके में बन रहे श्रीराम अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के रनवे का निर्माण कार्य भी 40% पूरा हो चुका है. रनवे के निर्माण कार्य में 116.29 करोड़ों रुपये की धनराशि खर्च हो रही है. केंद्र सरकार और नागरिक उड्डयन मंत्रालय का प्रयास है कि साल 2023 के आखिर तक अयोध्या से यात्री विमानों का संचालन शुरू किया जा सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.