ETV Bharat / state

कार्तिक पूर्णिमा पर राम नगरी में उमड़ी भीड़, लाखों श्रद्धालुओं ने सरयू में किया स्नान

author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:45 AM IST

अयोध्या में कार्तिक पूर्णिमा पर लाखों श्रद्धालु सरयू में स्नान करने पहुंचे. रात 2 बजे से ही स्नान, दान, पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया. वहीं, फर्रूखाबाद में भी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने भक्त उमड़े. गंगा स्नान को लेकर जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए.

Etv Bharat
कार्तिक पूर्णिमा पर अयोध्या में श्रद्धालु

अयोध्या: कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर राम नगरी अयोध्या श्रद्धालुओं से भर गई. लाखों की संख्या में श्रद्धालु धर्म नगरी अयोध्या के सरयू तट पर पहुंचे. कार्तिक पूर्णिमा की पवित्र बेला पर पुण्य सलिला सरयू नदी में आस्था और श्रद्धा की डुबकी लगाई. सोमवार की रात करीब 2 बजे से ही घाट के किनारे स्नान, दान, पूजन का कार्यक्रम शुरू हो गया था. जो ब्रह्म मुहूर्त बेला आते आते अपने शबाब पर पहुंच गया. घाट के किनारे मौजूद श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करने के बाद पूजन अर्चन और प्रसिद्ध नागेश्वर नाथ मंदिर में भी दर्शन किए. राम नगरी में उमड़ी लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

स्थानीय घाट पुरोहित राम प्रसाद पांडे के मुताबिक, इस वर्ष कार्तिक पूर्णिमा तिथि पर ग्रहण काल लगने के कारण मध्य रात्रि से ही स्नान शुरू हो गया था. ग्रहण काल और सूतक काल के दौरान स्नान की प्रक्रिया कुछ धीमी होगी. लेकिन, मोक्ष काल शुरू होते ही बड़े पैमाने पर श्रद्धालु सरयू नदी में स्नान करेंगे.

घाट पुरोहित और जिलाधिकारी ने दी जानकारी

इसे भी पढ़े-ई-वीजा की पाबंदी से टूरिस्ट सीजन में पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदों पर फिरा पानी, सुनिए उनकी जुबानी

जिलाधिकारी नीतीश कुमार ने बताया कि 14 कोसी और पंचकोशी परिक्रमा को सकुशल संपन्न कराने के बाद कार्तिक पूर्णिमा स्नान का महापर्व भी शांतिपूर्ण और सुरक्षित रूप से संपन्न हुआ. पूरे मेला क्षेत्र को जोन और सेक्टर में विभाजित कर पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कोने-कोने पर सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. सीसीटीवी और ड्रोन के जरिए भी पूरे सरयू घाट पर नजर रखी जा रही है. कार्तिक पूर्णिमा का स्नान आज मंगलवार की आधी रात तक चलेगा.

यूपी के फर्रूखाबाद जिले में भी कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान करने भक्तों की भीड़ उमड़ी. यहां बड़ी तादाद में मां गंगा के भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई. कई जिलों से स्नान करने के लिए भक्त गंगा तट पर पहुंचे. बताते चलें कि जाम से निजात दिलाने को जहां बड़े वाहनों को दूसरे मार्गों से होकर गुजारा जा रहा है. वहीं, प्रमुख तिराए और चौराहे पर पुलिस बल तैनात किया गया है. ताकि, श्रद्धालुओं को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े. इसके अलावा हाईवे और गंगा घाट मार्ग पर प्रमुख तिराए और चौराहे पर पुलिस जवानों को तैनात किया गया है.

गंगा घाटों पर पुरुष और महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है. वहीं, गंगा घाटों पर गोताखोरों को सक्रिय किया गया है. गंगा में स्नान करते वक्त कोई श्रद्धालु गहरे पानी में न जाए, इसके लिए घाटों पर पानी के अंदर बल्लियां लगाई गई हैं. किसी भी श्रद्धालु को बल्लियां पार करने की इजाजत नहीं दी गई है. पुलिस टीमें भी नाव के जरिए गंगा का भ्रमण कर रही हैं.

यह भी पढ़े-लखनऊ के मिलिंद राज सेना के लिए बनाएंगे अत्याधुनिक ड्रोन, जानिए क्या होगी खूबी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.