ETV Bharat / state

अयोध्या: तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामलला के किए दर्शन

author img

By

Published : Dec 14, 2019, 3:07 AM IST

यूपी के अयोध्या में शुक्रवार को तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालुओं ने रामलला के दर्शन किए. वहीं इस दौरान श्रद्धालुओं ने श्रीराम जन्मभूमि फाउंडेशन को श्रीराम शिला भेंट की.

etv bharat
तमिलनाडु से आए भक्तों ने श्री रामलला के लिए दर्शन.

अयोध्या: शुक्रवार को तमिलनाडु ने आई हुई भक्तों की टोली ने श्री राम लला के दर्शन किए. वहीं यह भक्त अपने साथ श्रीराम शिला और मूर्ति स्वरूप भी साथ लेकर आए थे, जहां उन्होंने मूर्ति को श्रीराम जन्मभूमि फाउंडेशन को दिया. जो श्रद्धालु दर्शन करने आए थे, उनमें एम.सशी कुमार, वर्धराज, बरदीबन समेत बालाजी शामिल थे.

तमिलनाडु से आए भक्तों ने श्री रामलला के किए दर्शन.

तमिलनाडु से आए हुए श्रद्धालु एम.सशी.कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि हम श्रीराम लला को ये श्रीराम शिला भेंट करने आए हैं, हम यहां कि व्यवस्था के लिए सीएम योगी अदित्यानाथ को धन्यवाद देते हैं. उन्होने बहुत ही अच्छा काम किया है.

पढ़ें: अयोध्या में न सिर्फ राम मंदिर बनेगा बल्कि 'मर्यादा' देश में स्थापित होगी: संत अतुल कृष्ण भारद्वाज

एम.सशी कुमार ने कहा कि श्रीराम भक्त पूरी दुनिया में हैं और हर किसी ने उनका मंदिर बनने का सपना देखा था, यही कारण है कि हम सभी तमिलनाडु के हिन्दुओं कि ओर से ये शिला और भगवान श्रीराम, सीता , लक्षमन, हनुमान कि मूर्तियों को यहां मंदिर में स्थापित करने के लिए लाए हैं.

Intro:अयोध्या. श्रीराम जन्मभूमि मामले मे सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद लोगों मे खुशी साफ महसूस की जा सकती थी, उतनी ही खुशी रिविव पेटीशन खारिज होने के बाद भी लोगों मे खुशी देखि गई. ऐसी ही एक भक्ति की टोली आज अयोध्या पहुची थी, जहां संतों ने सभी का स्वागत किया. ये सभी भक्त युवक तमिलनाडु से आए थे। जो अपने साथ श्रीराम शिला और मूर्ति स्वरूप भी भी लेकर आए थे. तमिलनाडु से भक्तों की टोलि मे एम सशी कुमार , वर्धराज, बरदीबन , बालाजी भी आए थे, जिसमे से एम सशी कुमार ने बातचीत के दौरान कहा कि, हम श्रीराम लला को ये मंदिर भेंट करने आए हैं, हम यहाँ कि व्यवस्था के लिए सीएम योगी अदित्या नाथ को धन्यवाद देते हैं। उन्होने बहुत ही अच्छा काम किया है। हम सबको श्रीराम जन्मभूमि मे मंदिर बनने का जो सपना देखा था वो अब बहुत जल्द ही पूरा होने वाला है। एम सशी कुमार ने कहा कि, श्रीराम भक्त पूरी दुनिया मे हैं हर किसी ने उनके ठाठ से बनने वाले मंदिर का सपना देखा था, यही कारण है कि हम सभी तमिलनाडु के हिन्दुओ कि ओर से ये शिला और भगवान श्रीराम, सीता , लक्षमन, हनुमान कि मूर्तियों को यहाँ मंदिर मे स्थापित करने के लिए लाए हैं। पूरे दुनिया मे एक बार फिर से भगवान राम को माने और आस्थावान लोगों मे विश्वास बढ़ा है।

Body:आपको बताते चले कि, 9 नवम्बर को आए फैसले मे श्रीराम लला को जन्मभूमि क्षेत्र समेत समस्त भूमि का स्वामित्व दिया गया था, और मुस्लिम पक्षकार को 5 एकड़ भूमि देने का आदेश भी किया था, इसके बाद सभी ने इस फैसले को स्वीकार किया था, लेकिन आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड कि ओर से जमीयत उलेमा ने रिविव पेटीशन दायर कि थी, जिसे 12 दिसंबर को इन-चैंबर सुनवाई के दौरान खारिज कर दिया था। उसके बाद एक बार फिर से सभी पक्षो मे इसका स्वागत किया है। Conclusion:बाइट- तमिलनाडु से आए श्रीराम भक्त
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.