ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग

author img

By

Published : Nov 28, 2020, 5:06 AM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में श्रीरामजन्म भूमि से एक नयी मांग उठी है. रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष ने रामलला के दर्शन की समयसीमा खत्म करने और दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की है.

श्रीराम जन्मभूमि
श्रीराम जन्मभूमि

अयोध्याः श्रीरामजन्मभूमि का विवाद समाप्त होने के बाद अब नयी मांग शुरू हुई है. रामलला के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए रामादल ट्रस्ट ने अब मंदिर निर्माण की गतिविधियों के तेज होने के बाद रामलला के दर्शन की अवधि बढ़ाने की मांग की है. रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने श्रीरामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामन्त्री चंपतराय को संबोधित रजिस्टर्ड पत्र भेजकर यह मांग की है. इस आशय का पत्र प्रधानमंत्री, गृहमंत्री, मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष को भी प्रेषित किया गया है.

दर्शनार्थियों को दर्शन की सीमित अवधि से मुक्त करने का अनुरोध
रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कल्किराम ने श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामन्त्री चंपत राय को संबोधित पत्र लिखकर श्रीरामलला के दर्शन की समयावधि को बढ़ाकर दर्शनार्थियों को दर्शन की सीमित अवधि से मुक्त करने का अनुरोध किया गया है.

दर्शन समय की पाबंदी क्यों
पत्र में कहा गया है कि जब तक माननीय उच्चतम न्यायालय का निर्णय नहीं आया था तब तक निर्धारित समय में ही दर्शन करना विवशता थी, लेकिन अब ऐतिहासिक निर्णय आ चुका है. तब दर्शन के समय की पाबंदी आखिर क्यों जबकि निर्णय आने के बाद से दर्शनार्थियो की संख्या भी बढ़ रही है.

दो पालियों में दर्शन
पंडित कल्किराम ने मांग की है कि रामलला के दर्शन का समय प्रातः 7 बजे से मध्यान्ह 12 और दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे तक किया जाए. बताते चलें कि अभी तक रामलला का दर्शन दो पालियों में कुल आठ घंटे का होता है जिसे बढ़ाकर अब रामलला के दर्शन का समय प्रातः 7 बजे से मध्यान्ह 12 और दोपहर 2 से रात्रि 8 बजे करने की मांग हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.