ETV Bharat / state

रामनगरी में दीपोत्सव कार्यक्रम से पहले होगा दीपोत्सव मेला, पहली बार हो रहा ये आयोजन

author img

By

Published : Oct 26, 2021, 6:30 PM IST

पहली बार हो रहा ये आयोजन

दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगाया जाएगा. जिसमें पट्टी दुकानदार, रेवड़ी दुकानदार, कुम्हार और अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे.

अयोध्याः दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगाया जाएगा. मेले में प्रवेश निशुल्क होगा. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मैजिक शो नुक्कड़ नाटक कठपुतली स्थानीय लोक गायन स्थानीय कौशल योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

28 अक्टूबर से रामनगरी अयोध्या में शुरू हो रहे दीपोत्सव 2021 कार्यक्रम की कड़ी में पहले चरण में दीपोत्सव मेले का आयोजन होगा. बीते 4 सालों से हो रहे दीपोत्सव कार्यक्रम में इस वर्ष ये नया आयोजन है. इस आयोजन से 6 दिवसीय आयोजन को और भव्यता मिलेगा.

सीएम योगी के निर्देश पर दीपोत्सव के पहले दीपोत्सव मेले का आयोजन किया जाएगा. अयोध्या नगर निगम के महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि यह दीपोत्सव मेला 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक शहर के जीआईसी ग्राउंड में लगाया जाएगा. जिसमें पट्टी दुकानदार, रेवड़ी दुकानदार, कुम्हार और अन्य विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे. मेले में प्रवेश निशुल्क होगा. मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा. जिसमें मैजिक शो, नुक्कड़ नाटक, कठपुतली, स्थानीय लोक गायन, स्थानीय कौशल योग कला का प्रदर्शन जैसे कई सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- CM योगी ने नवचयनित अधिकारियों को दिए नियुक्ति पत्र, कहा- ईमानदारी से लोगों तक पहुंच रहा योजनाओं का लाभ

मंगलवार को महापौर ऋषिकेश उपाध्याय ने बताया कि परंपरागत रूप से दीपावली के अवसर पर बड़ी संख्या में आम जनमानस द्वारा घरेलू उपयोग के विभिन्न वस्तुओं का क्रय किया जाता है. इसके साथ ही त्योहार के अवसर को उल्लास पूर्वक मनाए जाने के दृष्टिगत स्थानीय स्तर पर विभिन्न मनोरंजन गतिविधियां होती हैं. इसको सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से आयोजित करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मेले का आयोजन किया जा रहा है. मेले का उद्देश्य स्ट्रीट वेंडर पथ विक्रेता को सामग्री विक्रय कर अपनी आय को अतिरिक्त रूप से बढ़ाने के लिए एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.