ETV Bharat / state

स्कूल जा रही 11वीं की छात्रा के चेहरे पर मनचले ने फेंका एसिड, गंभीर रूप से झुलसी

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 27, 2023, 6:34 PM IST

अयोध्या में स्कूल जा रही छात्रा पर मनचले ने एसिड फेंककर (Acid Attack in Ayodhya) फरार हो गया. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मुठभेड़ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

1
1

अयोध्या: यूपी पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद भी महिलाओं पर हो रही हिंसक वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं. बुधवार को रामनगरी अयोध्या में स्कूल जा रही एक 11वीं की छात्रा पर मनचले युवक ने ज्वलनशील पदार्थ (एसिड) फेंककर फरार हो गया. जिससे छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के लिए अयोध्या जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि युवक छात्रा के बगल गांव का ही है.

छात्रा का परिचित है युवक
थाना तारुन क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11वीं की छात्रा क्षेत्र के एक कॉलेज में पढ़ाई करती है. बुधवार की सुबह छात्रा स्कूल जा रही थी. छात्रा नारायणपुर गांव के पास ही पहुंची थी. तभी पड़ोसी गांव के युवक ने छात्रा के चेहरे पर ज्वलनशील पदार्थ फेंक दिया. इस वारदात में छात्रा गंभीर रूप से झुलस गई. छात्रा की चीख-पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. वहीं, पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मां की तहरीर पर मामला दर्ज कर लिया.

मुठभेड़ में आरोपी को लगी गोली
एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि एक 11वीं की छात्रा पर ज्वलनशील पदार्थ फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस टीम ने तुरंत पहुंचकर दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त को जयसिंह मऊ के जंगल में घेर लिया. जहां आरोपी ने पुलिस टीम पर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की. इस दौरान एक पुलिसकर्मी को गोली भी लग गई. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गोली अभियुक्त के पैर में लग गई. आरोपी को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढे़ं- पुलिस अफसर ने UPSSSC पास कराने का भरोसा देकर किया यौन शौषण, कराया गर्भपात

यह भी पढे़ं- यूपी में कोहरे का कहर: सड़क हादसों में बीजेपी के महामंत्री समेत 10 की मौत, 55 लोग घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.