ETV Bharat / state

राम मंदिर नींव में 2 हजार से अधिक स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का होगा प्रयोग

author img

By

Published : Aug 2, 2020, 4:51 PM IST

अयोध्या में बनने जा रहे भव्य राम मंदिर की आधारशिला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 अगस्त को रखेंगे. राम मंदिर निर्माण को पूरे देश से जोड़ने की तैयारी की जा रही है. मंदिर के नींव में 2 हजार से अधिक स्थानों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का प्रयोग किया जाएगा.

ayodhya ram mandir nirman
अयोध्या में राम मंदिर का भूमि पूजन.

अयोध्या: भगवान राम के जन्मस्थान पर बनने वाले मंदिर को पूरे देश से जोड़ने की तैयारी है. इसके लिए देश के 2 हजार से अधिक स्थलों की मिट्टी, सभी पवित्र और पौराणिक स्थलों का जल और मिट्टी आई हुई है.

जानकारी देते विहिप के केंद्रीय संगठन मंत्री.

राम मंदिर भूमि पूजन के दौरान हल्दीघाटी, झांसी के किले, छत्रपति शिवाजी के संघर्ष स्थान दुर्गा भवानी समेत सभी देश के प्रमुख स्थलों की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. राम मंदिर की नींव में पवित्र नदियों और सभी प्रमुख स्थलों की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की तैयारी पूरी कर ली गई है. ट्रस्ट देश के प्रमुख स्थलों की मिट्टी और पवित्र नदियों के जल का प्रयोग मंदिर की नींव में करेगा.

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय संगठन मंत्री अशोक तिवारी ने बताया कि राम मंदिर निर्माण को पूरे देश से जोड़ा जा रहा है. ऐसे में धार्मिक स्थलों के साथ पौराणिक और उन सभी स्थलों की मिट्टी का भी प्रयोग राम मंदिर की नींव में किया जाएगा, जो भारत का नाम विश्व में स्थापित कराने के लिए अहम रहे हैं.

ये भी पढ़ें: एक तरफ अयोध्या में मंदिर निर्माण तो दूसरी तरफ मथुरा और काशी में आंदोलन

बता दें कि भगवान राम के जन्मस्थान पर मंदिर निर्माण की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है. इसके साथ ही पूरे शहर को भी सजाया संवारा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.