ETV Bharat / state

अयोध्या: 20 हजार घूस लेते सीएमओ गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 28, 2019, 4:07 PM IST

विजिलेन्स टीम ने सीएमओ को घुस लेते किया गिरफ्तार.

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में विजिलेन्स टीम की बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने CMO को डॉक्टर हरीओम को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

अयोध्या: उत्तर प्रदेश की विजिलेन्स टीम की बड़ी कामयाबी मिली है. टीम ने CMO डॉक्टर हरीओम को घुस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. CMO को नगर कोतवाली थाने ले जाया गया है. यहां पुलिस लगातार उनसे से पूछताछ कर रही है.

विजिलेन्स टीम ने सीएमओ को घुस लेते किया गिरफ्तार.


क्या है पूरा माना

  • CMO ने डॉक्टर पीबी सरोज को घूस की बाकी बची राशि के लिए अपने आवास बुलाया था.
  • इस बार लेकिन वक्त डॉक्टर सरोज ने पैसे देने के लिए मना नहीं किया.
  • डॉक्टर सरोज ने इसकी सूचना लखनऊ विजिलेंस को दी.
  • DG विजिलन्स एच.पी. अवस्थी ने अयोध्या एक टीम भेजी थी.
  • विजिलन्स की टीम ने CMO अयोध्या को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया.
  • विजिलन्स अखिलेश कुमार निगम की अध्यक्षता में ये कार्रवाई की गई.
  • सूत्रों में मुताबिक काफी दिनों से भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही थी.

यह भी पढ़ें: जानें, गांधी के मणि भवन का ऐतिहासिक महत्व

Intro:अयोध्या. उत्तर प्रदेश की विजिलेन्स टीम की बड़ी कामयाबी मिली है। CMO अयोध्या डॉक्टर हरीओम् को घुस लेते विजिलन्स की टीम ने रंगे हाथों पकड़ा है। डॉक्टर पी॰बी॰ सरोज से CMO अयोध्या ने घूस की बाकी बची राशि के लिए अपने आवास बुलाया था। इस वक़्त डॉक्टर ने पैसे देने के लिए मना नहीं किया लेकिन इसकी सूचना लखनऊ विजिलेंस को दिया जिसके बाद भ्रष्टाचार की सूचना मिलने पर Dg विजिलन्स एच॰पी॰ अवस्थी ने अयोध्या एक टीम भेजी।

SP विजिलन्स अखिलेश कुमार निगम की अध्यक्षता में विजिलन्स की टीम ने cmo अयोध्या को घुस लेते रंगे हाथों पकड़ा।

विजिलन्स की टीम ने 20 हज़ार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथों cmo को पकड़कर सीधे अयोध्या की नगर कोतवाली थाने में लगातार पूछताछ कर रही है।

सूत्रों में मुताबिक काफ़ी दिनों से भ्रष्टाचार की सूचना मिल रही थी। Body:एक्सक्लुसिव वीडियो है। Conclusion:दिनेश मिश्रा,
8808540402
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.