ETV Bharat / state

सीएम योगी ने राम पथ निर्माण का किया निरीक्षण, संतों से भी की मुलाकात

author img

By

Published : Jun 15, 2023, 12:44 PM IST

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को अयोध्या पहुंचे हैं. उन्होंने देर रात रामपथ की कार्य प्रगति का निरीक्षण किया. साथ ही तेज गति से काम करने के निर्देश दिए.

सीएम योगी ने संतों से की मुलाकात
सीएम योगी ने संतों से की मुलाकात

अयोध्या: अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर राम नगरी अयोध्या में मौजूद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ धार्मिक नगरी के चहुंमुखी विकास को लेकर कितना संजीदा हैं, इसकी तस्वीर बुधवार देर रात नजर आई. जब मंदिरों में दर्शन पूजन और मंडलीय समीक्षा करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आधी रात रामपथ की कार्य प्रगति का निरीक्षण करने पहुंच गए. रात के अंधेरे में फ्लडलाइट की रोशनी में पैदल चलकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्माण कार्य की प्रगति को देखा और तेज गति से काम करने के निर्देश दिए.

देर रात तक चले निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बरसात से पूर्व गड्ढों को भरकर निर्माण कार्य पूरा किया जाना चाहिए. वहीं, योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया कि अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों से अयोध्या के आम जनमानस को ज्यादा दिक्कत ना होने पाए.

गुरुवार सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे पहले कारसेवक पुरम परिसर पहुंचे. यहां पर उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की और उनका हालचाल पूछा. इसी दौरान कारसेवक पुरम परिसर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या के वरिष्ठ संतों से मुलाकात की और उनके साथ जलपान भी किया. संतों से मुलाकात के दौरान सीएम योगी ने आश्वस्त किया कि जल्द ही अयोध्या में चल रहे विकास कार्य पूरे हो जाएंगे और धार्मिक नगरी एक नए स्वरूप के साथ दिखाई देगी. इसके बाद सीएम योगी भरतकुंड के लिए रवाना हो गए.

यह भी पढ़ें: Ram Janmabhoomi: सीएम योगी ने रामलला के दरबार में लगाई हाजिरी, मंदिर निर्माण कार्यों का लिया जायजा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.