ETV Bharat / state

सीएम योगी आज राम नगरी में करेंगे रात्रि प्रवास, कल रामलला के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

author img

By

Published : Jun 14, 2023, 11:07 AM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम को अयोध्या पहुंचेंगे. रात में वे वहीं विश्राम करेंगे. इसके बाद गुरुवार सुबह मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे.

अयोध्या
अयोध्या

अयोध्या: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार शाम 6 बजे धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. सीएम रात में अयोध्या के ही यात्री निवास में विश्राम करेंगे. गुरुवार सुबह भगवान श्रीराम के नवनिर्मित मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. सीएम योगी के अयोध्या आगमन को लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी सतर्क हैं. जिन थानों पर सीएम योगी को निरीक्षण के लिए जाना है, वहां पर तैयारियां चाक-चौबंद कर दी गई हैं. अयोध्या धाम के मुख्य सड़क मार्ग पर पाइप डालने का काम चलने की वजह से रास्ते बाधित हैं. इन्हीं रास्तों के बीच से सीएम योगी को गुजरना है. सीएम योगी गुरुवार दोपहर में लखनऊ के लिए वापस रवाना होंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शाम 6 बजे अयोध्या पहुंचेंगे. पहुंचने के बाद वे अयोध्या मंडल के विकास कार्यों की आयुक्त सभागार में समीक्षा बैठक करेंगे. इसी दौरान सीएम अयोध्या में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे. सीएम शाम 7 बजे अयोध्या में चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरिक्षण करेंगे. इसके बाद सरयू तट के किनारे स्थित यात्री निवास में सीएम योगी विश्राम करेंगे.

सीएम योगी गुरुवार (15 जून) सुबह बजरंगबली के दरबार में माथा टेकेंगे. उसके बाद रामलला के दरबार में हाजिरी लगाकर मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. सीएम योगी पूर्वाहन 11 बजे भरत कुंड पर केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, जनसभा के बाद भारतीय युवा मोर्चा की साइकिल रैली को सीएम योगी हरी झंडी दिखाएंगे. दोपहर करीब 12:30 बजे हवाई मार्ग से सीएम योगी प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़ें: दो हजार से अधिक विद्यालयों में लगेगी 'स्मार्ट क्लास', अगले 6 माह में प्रदेश का ये जिला होगा अव्वल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.