ETV Bharat / state

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र पहुंचे राम नगरी अयोध्या, दर्शन पूजन कर परखीं योजनाएं

author img

By

Published : Aug 6, 2023, 7:52 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने अयोध्या पहुंचे कर विभिन्न विकास योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को निर्देश दिए. इसी के साथ मुख्य सचिव ने मिश्र हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन भी किए.

समीक्षा बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी
समीक्षा बैठक में मौजूद वरिष्ठ अधिकारी

अयोध्या: मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन दुर्गा शंकर मिश्र का जनपद अयोध्या में भ्रमण कार्यक्रम पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चला. शनिवार रात लगभग 10:00 बजे मुख्य सचिव अयोध्या पहुंचे. जहां पर होटल यात्री निवास में उन्होंने रात्रि विश्राम किया. इसके बाद रविवार सुबह सरयू अतिथि गृह से मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र हनुमानगढ़ी और राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचे. इसके बाद मुख्य सचिव ने श्रीराम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य की समीक्षा की. इस दौरान मंडलायुक्त गौरव दयाल समेत जिलाधिकारी नितीश कुमार सहित जनपद के सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे.

दुर्गाशंकर मिश्र ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
दुर्गाशंकर मिश्र ने हनुमानगढ़ी में किए दर्शन
पैदल चलकर किया विकास योजनाओं का निरीक्षण: निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने चौधरी चरण सिंह घाट एवं जेटी निर्माण के लिए चयनित स्थल का निरीक्षण एवं अयोध्या हाट का निरीक्षण, धर्मपथ (साकेत पेट्रोल पम्प से लता मंगेशकर चौराहे तक) का निरीक्षण, भजन संध्या स्थल का निरीक्षण, क्वीन हो मेमोरियल पार्क का निरीक्षण, राम पथ का निरीक्षण, गुजराती धर्मशाला का निरीक्षण, हनुमानगढ़ी दर्शन पूजन तथा भक्ति पथ का निरीक्षण, श्रीराम लला का दर्शन पूजन एवं राम जन्मभूमि पथ का निरीक्षण, टेढ़ीबाजार स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग-1 एवं 2 का निरीक्षण, मोहबरा स्थित रेलवे उपरिगामी सेतु का निरीक्षण, बाग बिजेसी स्थल का निरीक्षण (श्री रामजन्मभूमि ट्रस्ट द्वारा की जा रही तैयारियों के सन्दर्भ में), अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का निरीक्षण, कौशलेश कुंज स्थित मल्टीलेवल कार पार्किंग का निरीक्षण किया.
राम मंदिर निर्माण के देखते मुख्य सचिव
राम मंदिर निर्माण के देखते मुख्य सचिव
पेइंग गेस्ट योजना में चयनित मकान मालिकों दिया प्रमाण पत्र: अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्र ने निरीक्षण के बाद अन्तर्राष्ट्रीय राम कथा संग्रहालय अयोध्या में पेइंग गेस्ट योजना के अन्तर्गत चयनित मकान मालिकों को सर्टिफिकेट वितरित किया. इसके बाद 11ः30 बजे से अन्तर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की .
राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करते दुर्गाशंकर मिश्र
राम जन्मभूमि में दर्शन पूजन करते दुर्गाशंकर मिश्र
देर शाम तक चला योजनाओं का निरीक्षण: समीक्षा बैठक के बाद मुख्य सचिव हनुमान कुण्ड व स्वर्णखनि कुण्ड का निरीक्षण, श्मशान स्थल (मुक्ति धाम) का निरीक्षण, अन्तर्राष्ट्रीय बस स्टेशन के पास स्थित आडीटोरियम का निरीक्षण किया. तत्पश्चात ग्राम रामपुर हलवारा सोलर लाइन का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण के कार्यक्रम, साकेतपुरी में पेइंग गेस्ट योजना संचालकों का भौतिक निरीक्षण, अफीम कोठी (साकेत सदन) का निरीक्षण, एयरपोर्ट का निरीक्षण, भरतकुण्ड व समदा झील का निरीक्षण करेंगे.
राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करते मुख्य सचिव
राम मंदिर निर्माण का निरीक्षण करते मुख्य सचिव

यह भी पढ़ें: चीफ सेक्रेटरी ने गजेटियर को लेकर देखा प्रजेंटेशन, अपडेशन के साथ दिए यह निर्देश

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे गोरखपुर, AIIMS का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.