ETV Bharat / state

रामलला के दर्शन को आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी, संतों ने की स्वागत की भव्य तैयारी

author img

By

Published : Apr 1, 2022, 11:13 AM IST

2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में धुआंधार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने नए कार्यकाल में पहली बार राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री आज दोपहर 2 बजे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे.

Ayodhya  Ayodhya latest news  etv bharat up news  Chief Minister Yogi Adityanath  Ayodhya visit today  आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी  स्वागत की भव्य तैयारी  2022 के विधानसभा चुनाव  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन
Ayodhya Ayodhya latest news etv bharat up news Chief Minister Yogi Adityanath Ayodhya visit today आज अयोध्या पहुंचेंगे CM योगी स्वागत की भव्य तैयारी 2022 के विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन

अयोध्या: 2022 के विधानसभा चुनाव में यूपी में धुआंधार जीत दर्ज करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने नए कार्यकाल में पहली बार राम नगरी अयोध्या पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री आज दोपहर 2 बजे के बाद अयोध्या पहुंचेंगे, जहां सबसे पहले वह राम जन्मभूमि परिसर में पहुंचकर राम मंदिर निर्माण की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके बाद सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ हनुमानगढ़ी में दर्शन व पूजन करेंगे. इसके उपरांत वो राम जन्मभूमि परिसर में चल रहे राम मंदिर निर्माण कार्य के अंतर्गत मंदिर का स्ट्रक्चर खड़ा करने के लिए तैयार हो चुके प्लेटफार्म का भी निरीक्षण करेंगे. जिसकी तस्वीर गुरुवार को ट्रस्ट ने जारी की थी.

संत करेंगे सीएम का स्वागत: आपको बता दें कि अपने पिछले कार्यकाल के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 35 बार से अधिक राम नगरी अयोध्या आ चुके हैं. लेकिन अब नए कार्यकाल में मुख्यमंत्री का पद मिलने के बाद उनका यह पहला दौरा है. जिसको लेकर अयोध्या में जोर-शोर से स्वागत की तैयारियां की गई हैं. अयोध्या के साधु-संत सीएम योगी का गर्मजोशी से स्वागत करेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ राम जन्मभूमि और हनुमानगढ़ी में दर्शन पूजन करने के बाद अयोध्या के संतों से मुलाकात भी करेंगे.

संतों ने की स्वागत की भव्य तैयारी
संतों ने की स्वागत की भव्य तैयारी

इसे भी पढ़ें - 100 दिन में 10 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी

आगामी 2 अप्रैल से शुरू हो रहे धार्मिक नगरी अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध चैत्र रामनवमी मेले को लेकर सीएम योगी ने इस आयोजन को भव्य रूप से मनाने के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार की शाम अयोध्या के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ मेले की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे. इस बैठक के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ 10 अप्रैल को मनाए जाने वाले भगवान राम के प्राकट्य उत्सव को भव्य रूप से मनाने के लिए निर्देश जारी करेंगे. इसके अलावा अयोध्या में चल रही विकास योजनाओं को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से समीक्षा की जाएगी.

अधिकारियों से लेंगे रिपोर्ट: अपने अयोध्या कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी जहां विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों से समीक्षा करेंगे. वही भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ अयोध्या में सौंदर्यीकरण और विकास से जुड़ी कुछ अन्य योजनाओं पर भी चर्चा होने की संभावना है.अयोध्या में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद सीएम योगी बलरामपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.जिसके बाद सिद्धार्थनगर जाने का भी उनका कार्यक्रम है.सीएम योगी के आगमन को लेकर अयोध्या में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.