ETV Bharat / state

एक साथ होगा जीजा, साले और साली का अंतिम संस्कार...

author img

By

Published : Feb 11, 2021, 9:32 PM IST

अयोध्या में एक सड़क हादसे में बाइक सवार जीजा, साले और साली की मौत हो गई. बताया जाता है कि तीनों बाइक से सवार होकर कहीं जा रहे थे. तभी कुमारगंज थाना क्षेत्र के पास बेकाबू ट्रक ने टक्कर मार दी.

अयोध्या सड़क हादसा.
अयोध्या सड़क हादसा.

अयोध्याः जिले के इनायतनगर थाना क्षेत्र के एक यादव परिवार के लिए बुधवार की शाम कहर बनकर आई. रिश्ते में जीजा, साली और साले एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर से तो हंसते मुस्कुराते निकले, लेकिन यह सफर उनका आखिरी सफर साबित हुआ. कुछ ही देर में तीनों को एक दर्दनाक हादसे में इस दुनिया से विदा लेनी पड़ी. हादसे के बाद मृतकों के परिवार में मातम का माहौल है. हर कोई उस घड़ी को कोस रहा है, जब तीनों एक साथ घर से निकले थे.

घटना बुधवार की शाम की है, जब कुमारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बरई पारा गांव के पास एक बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार एक युवक, उसके साले और साली को कुचल दिया था. देर रात इलाज के दौरान हादसे में घायल जिंदा बचे युवक की भी मौत हो गई.

जीजा की हुई थी, मौके पर मौत

दिल दहलाने वाली घटना में इनायतनगर थाना क्षेत्र के पूरे नेमा गांव के रहने वाले 45 साल के सूर्यनाथ यादव अपनी मोटरसाइकिल पर अपनी साली 22 साल की निशा यादव और 20 साले के रामकुमार यादव को लेकर कुमारगंज की तरफ जा रहे थे. अचानक अयोध्या की ओर से कुमारगंज आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. इस भीषण सड़क हादसे में सूर्यनाथ यादव की तो मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बुरी तरह से जख्मी उनके साले और साली को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने पहले तो उनकी साली 22 वर्षीय निशा यादव को मृत घोषित कर दिया और देर रात इलाज के दौरान रामकुमार की भी जिला अस्पताल में मौत हो गई.

ट्रक ड्राइवर की लापरवाही ने ले ली जान

हादसे की वजह तेज रफ्तार ट्रक का अनियंत्रित हो जाना बताया जा रहा है. फिलहाल ग्रामीणों की मदद से ट्रक और ट्रक के चालक और क्लीनर को इनायत नगर बाजार में पकड़ लिया गया है. क्षेत्राधिकारी अजय कुमार ने बताया कि घटना बेहद हृदय विदारक है. मृतक के परिवारों के साथ पुलिस की पूरी संवेदना है. घटना में शामिल वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.