ETV Bharat / state

अयोध्या: गलियों में पैदल मार्च करते दिखे ब्लैक कमांडो, उल्लंघन न करने की अपील

author img

By

Published : Apr 10, 2020, 4:14 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में लॉकडाउन को लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रहा है. प्रशासन ने ब्लैक कमांडो के साथ शहर के प्रमुख स्थलों पर मार्च किया है. साथ ही लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया.

administration did march with black commando
प्रशासन ने किया ब्लैक कमांडो के साथ गलियों में मार्च

अयोध्या: लाॅकडाउन को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. शासन और प्रशासन के निर्देशों के उल्लंघन पर सख्ती बरती जा रही है. ब्लैक कमांडो के साथ प्रशासन ने शहर के प्रमुख स्थलों पर मार्च किया है. लोगों को लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई का संदेश दिया गया है.

वैश्विक महामारी कोरोना से पूरा विश्व पीड़ित है. राम नगरी में अब तक कोरोना का कोई भी मरीज सामने नहीं आया है. यह प्रशासन की सख्ती का नतीजा है. इससे पहले निजामुद्दीन मरकज से लौटे सभी 11 जमातियों को पुलिस ने खोज निकाला था और उन्हें कोरेंटाइन सेंटर भेजा दिया था. इन 11 जमातियों में 10 महाराष्ट्र के और एक स्थानीय मौलवी था. गनीमत रही कि जांच में ये सभी कोरोना निगेटिव पाए गए हैं.

अयोध्या में प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है. शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अयोध्या अमर सिंह के साथ ब्लैक कमांडो और पुलिस ने मार्च किया है. लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है. हनुमानगढ़ी से अशर्फी भवन चौराहे तक सड़क पर ब्लैक कमांडो के साथ पुलिस ने मार्च कर स्थिति का जायजा लिया गया.

यह मार्च लोगों में लाॅकडाउन के पालन की भावना विकसित करने के लिए की गई है. शहर में लोग अपरिहार्य कारणों से ही बाहर निकल रहे थे. लोगों को बताया गया है कि लाॅकडाउन के उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
-अमर सिंह, क्षेत्राधिकारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.