पार्टी नहीं प्राइवेट लिमिटेड है समाजवादी पार्टी, बेरोजगार कन्हैया को कांग्रेस ने दिया रोजगारः तेजस्वी सूर्या

author img

By

Published : Sep 30, 2021, 9:53 PM IST

बेरोजगार कन्हैया को कांग्रेस ने दिया रोजगारः तेजस्वी सूर्या

भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद तेजस्वी सूर्या गुरुवार की शाम धार्मिक नगरी अयोध्या पहुंचे. जहां पर उन्होंने युवा मोर्चा के एक सम्मेलन को संबोधित किया.

अयोध्याः मंच से अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी सूर्या ने कहा कि भगवान राम का दर्शन करने उनके परम शिष्य हनुमान की नगरी से एक भक्त आया है. आज रामलला के दर्शन की अभिलाषा पूरी हुई है. इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने संकल्प दिलाते हुए युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि देश की सुरक्षा के लिए धर्म की सुरक्षा के लिए हिंदू युवाओं को आगे आना होगा.

इस दौरान तेजस्वी सूर्या ने समाजवादी पार्टी पर परिवारवाद का आरोप लगाया. तो वहीं कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन करने वाले कन्हैया कुमार को बेरोजगार युवा बताया. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कहा कि हमारे घर में हर रोज पूजा करते समय अयोध्या, मथुरा और काशी का संकल्प लिया जाता है. अयोध्या सभी हिंदुओं की मोक्ष दायिनी नगरी है. कर्नाटक का यूपी से अपना नाता है, मेरे संसदीय क्षेत्र में बहुत सारे यूपी के युवा काम करते हैं. मैं यूपी के युवाओं का भी सांसद हूं. मुझे जो सम्मान मिला वह सिर्फ बीजेपी में ही संभव है. 2013/2014 में मैं मोदी जी के इलेक्शन में गांव-गांव जाकर पोस्टर वॉल पेंटिंग और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को जोड़ने का काम किया करता था. आज इसी पार्टी में मुझे इतना सम्मान मिला. अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर बनने का संकल्प मोदी जी ने पूरा किया. देश और धर्म का पालन सिर्फ बीजेपी युवा मोर्चा कर सकती है.

'पार्टी नहीं प्राइवेट लिमिटेड है समाजवादी पार्टी'

वहीं तेजस्वी सूर्या ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हम सब सामान्य परिवार से आते हैं. हम एक राष्ट्रवादी पार्टी में इतना बड़ा पद मिल गया. समाजवादी पार्टी में मुलायम जी के परिवार के बिना कोई मुख्यमंत्री बन सकता है क्या. यह पार्टी नहीं एक प्राइवेट लिमिटेड है. परिवारवाद पार्टी का संघार मोदी जी ने किया है.

तेजस्वी सूर्या, बीजेपी सांसद
तेजस्वी सूर्या, बीजेपी सांसद

साल 2022 चुनाव के मद्देनजर युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या ने कटाक्ष किया कि आप सभी की ऊर्जा और ताकत देख कर ये दिख रहा है कि हाथी चलते-चलते थक गया है और साइकिल पंचर हो गई है. लेकिन कमल खिला ही रह गया है. योगी जी की सरकार से पहले यूपी की कानून व्यवस्था कैसी थी. समाजवादी पार्टी की सरकार में सब भर्तियों के रेट सुनिश्चित हैं.

भीषण घोटाला यूपी में चल रहा था भ्रष्टाचार का बोलबाला था. कर्नाटक के हर एक न्यूज़पेपर में योगी जी के काम का जिक्र होता है. आज मुख्तार अंसारी हो, आजम खान हों सब अंदर हैं. यूपी में आज एक्सप्रेस-वे बन रहा है. विकास हो रहा है. हिंदुओं को ताकतवर होना है, देशभर की अधर्मी शक्तियां एक हो रही हैं. महाभारत में अर्जुन को हराने के लिए सब एक हुए थे. वैसे मोदी, योगी और बीजेपी के विरुद्ध सभी आसुरी शक्तियां एक हो रही हैं. कन्हैया कुमार भी कांग्रेस में शामिल होकर मोदी के खिलाफ जहर उगल रहा है. कन्हैया कुमार बेरोजगार युवा था जिसे कांग्रेस ने रोजगार दे दिया है.

इसे भी पढ़ें- सरकारी जमीन पर मुख्तार अंसारी के परिवार ने फिर से किया कब्जा, पिछले साल LDA ने ढहाई थी बिल्डिंगें

बीजेपी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं में इस कार्यक्रम के दौरान भारी अनुशासनहीनता देखने को मिली. धक्का-मुक्की देखकर कैसरगंज से भाजपा के सांसद बृजभूषण शरण सिंह बेहद नाराज दिखे. कार्यकर्ता सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम में बस्ती के सांसद हरीश द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ता शामिल हुए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.