ETV Bharat / state

मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची अयोध्या, रामलला के किए दर्शन

author img

By

Published : Sep 21, 2020, 3:05 PM IST

उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने की योगी सरकार की घोषणा के बाद अब फिल्म स्टार अयोध्या पहुंचकर रामलला के दरबार में दंडवत हो रहे हैं. मंदिर निर्माण के बाद अभी तक रामलला का दर्शन करने केवल नेता आ रहे थे, वहीं अब यहां फिल्म स्टारों का भी आना शुरू हो गया है. भोजपुरी अभिनेता व सांसद रवि किशन और फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर के बाद अब अक्षरा सिंह रामलला की शरण में पहुंची हैं.

akshara singh reached ayodhya
मशहूर भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह पहुंची अयोध्या.

अयोध्या: मशहूर भोजपुरी फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह सोमवार को रामनगरी अयोध्या पहुंची. यहां उन्होंने राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला का दर्शन किया और हनुमानगढ़ी में बजरंगबली के दरबार में माथा टेका. इस दौरान अक्षरा सिंह ने वृक्षारोपण भी किया और साधु-संतों से आशीर्वाद भी लिया.

अभिनेत्री ने रामलला के किए दर्शन.

मीडिया से मुखातिब अक्षरा सिंह ने कहा कि वह पहली बार अयोध्या आई हैं. रामलला का दर्शन करके उन्हें बहुत सुखद अनुभूति हुई है. उन्होंने कहा कि भगवान राम का मंदिर बन रहा है, यह हर्ष का विषय है और मेरा प्रयास होगा कि वर्ष में मैं कम से कम एक बार रामलला का दर्शन कर सकूं.

नोएडा में फिल्म सिटी बनाने के उत्तर प्रदेश सरकार के फैसले पर अक्षरा सिंह ने कहा कि यूपी और बिहार कलाकारों की खान मानी जाती है. आए दिन इन दो राज्यों से कोई न कोई कलाकार जरूर पैदा होता है. यूपी में फिल्म सिटी बनेगी तो यहां के कलाकारों को मुंबई में ठोकर नहीं खानी पड़ेगी, उन्हें यहीं पर रोजगार मिलेगा. यह एक बेहतर प्रयास है, इसके लिए मैं प्रदेश सरकार को धन्यवाद देती हूं.

सुशांत केस को लेकर फिल्म अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने कहा कि हम सभी को न्याय की प्रतीक्षा है. हम लगातार सुशांत के इंसाफ के लिए आवाज उठा रहे हैं. कार्रवाई चल रही है. हमें हमारे देश की कानून व्यवस्था और न्याय व्यवस्था पर भरोसा है. जो हुआ, वह बेहद बुरा था. उन्होंने कहा कि सुशांत सिंह बिहार के बेटे थे. मैं भी बिहार की बेटी हूं. मैं तो शुरू से ही सुशांत के इंसाफ के लिए आवाज उठाती रही हूं और उठाती रहूंगी.

महाराष्ट्र सरकार की तरफ से की गई कार्रवाई को लेकर अक्षरा सिंह ने कहा कि मैं इतना जानती हूं कि हर घर में एक बेटा होता है. बेटे के जाने का गम मां-बाप को बेहतर पता है. इससे ज्यादा मैं किसी के लिए कुछ नहीं कह सकती.

ये भी पढ़ें: अयोध्या पहुंचे फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर, श्री रामलला के किए दर्शन

बताते चलें कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण को लेकर जहां राजनीतिक दलों के नेताओं का लगातार आना जाना अयोध्या में शुरू हो गया है. वहीं यूपी में फिल्म सिटी बनाने की प्रदेश सरकार की घोषणा के बाद अब बॉलीवुड के कलाकारों ने भी रामलला के दरबार में माथा टेकना शुरू कर दिया है. रविवार की शाम भी मशहूर फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर ने अयोध्या आकर रामलला का दर्शन किया था और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.