ETV Bharat / state

अयोध्या में झूले पर विराजमान हुए युगल सरकार, देखने के लिए उमड़े श्रद्धालु

author img

By

Published : Aug 10, 2022, 10:16 AM IST

अयोध्या के लगभग 6000 मंदिरों में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है. झूले पर विराजमान युगल सरकार के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु पहुंचे.

Etv Bharat
युगल सरकार की झांकी

अयोध्या: सावन के महीने में राम नगरी का दृष्य अद्भुत है. शाम ढलते ही श्रद्धालुओं की एक बड़ी भीड़ मंदिरों के प्रांगण में जमा हो जाती है और कजरी गीतों की धुन पर थिरक रहे कत्थक कलाकारों की प्रस्तुति देखकर आह्लादित हो रही है. प्रत्येक वर्ष नाग पंचमी पर्व से लेकर सावन पूर्णिमा तक सावन झूला मेला का आयोजन सदियों से होता चला आ रहा है. इसी परंपरा का निर्वहन इस वर्ष भी हो रहा है. प्रतिदिन की तरह मंगलवार की देर रात तक अयोध्या के मंदिरों में महफिल सजी रही और युगल सरकार के सामने गीत संगीत नृत्य के माध्यम से श्रद्धालु अपनी आस्था निवेदित करते नजर आए.

राम नगरी में सावन झूला मेले का उल्लास
अलग-अलग परंपरा के अनुसार हो रही है मंदिरों में युगल सरकार की सेवाअयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के गर्भ ग्रह से लेकर कनक भवन सरकार, राम वल्लभा कुंज, अशर्फी भवन मंदिर, लक्ष्मण किला, सद्गुरू सदन, दिव्य कला कुंज, विहुति भवन,छोटी छावनी,राज सदन, बड़ा स्थान सहित अयोध्या के लगभग 6000 मंदिरों में झूलन उत्सव मनाया जा रहा है. झूले पर विराजमान युगल सरकार के दर्शनों के लिए लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ इस समय धर्म नगरी अयोध्या में मौजूद है. अयोध्या के राज सदन परिसर में सदियों की परंपरा के अनुसार चली आ रही प्रभु राधा माधव की झांकी देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ रही है. अयोध्या राज परिवार की ओर से प्रत्येक सावन में इस झांकी का आयोजन किया जाता रहा है.

इसे भी पढ़े-दिन-रात चल रहा राम मंदिर का निर्माण, देखें लेटेस्ट तस्वीरें

शाम ढलते ही मंदिरों में आस्था और उल्लास का ज्वार उमड़ पड़ता है. रात होते-होते यह भीड़ सरयू तट के किनारे विश्राम करने पहुंच जाती है. यह आयोजन बीते 15 दिनों से चल रहा है. यह आने वाले सावन पूर्णिमा तक चलेगा. सावन पूर्णिमा के दिन मां सरयू में स्नान करने के बाद श्रद्धालु भगवान राम लला का दर्शन करेंगे और अपने घरों को प्रस्थान करेंगे. बहरहाल अभी आने वाले 4 दिनों तक अयोध्या में यह उत्सव यूं ही मनाया जाता रहेगा.

ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.