ETV Bharat / state

Ayodhya Vision Document: विशेषज्ञों की सलाह पर राम नगरी में बसेगी वैदिक सिटी

author img

By

Published : Jul 4, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jul 4, 2021, 7:05 PM IST

रामनगरी अयोध्या की ग्रीन टाउनशिप में वास्तु शास्त्र के अनुसार वैदिक सिटी बसाने के लिए विधि-विशेषज्ञों की राय ली गई है. विधि विशेषज्ञों से सलाह पर अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) माझा बरहटा में वैदिक सिटी बसाएगी.

राम नगरी में बसेगी वैदिक सिटी
राम नगरी में बसेगी वैदिक सिटी

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या के चतुर्दिक विकास की कड़ी में वैदिक सिटी बनाने की योजना पर तेज गति से काम चल रहा है. 1200 एकड़ की जमीन पर ग्रीन टाउनशिप में वैदिक सिटी बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन दिन रात प्रयास कर रहा है. इस वैदिक सिटी को वास्तु शास्त्र के अनुसार बनाने के लिए विधि विशेषज्ञों से सलाह ली गई है. जिले के माझा बरहटा में वैदिक सिटी बनाने के लिए ग्रीन टाउनशिप के लिए जगह तय हो गयी है. कौन सी बिल्डिंग ईशान कोण में बनेगी, कौन सी बिल्डिंग आग्नेय कोण में बनेगी, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. वैदिक सिटी के बीचों-बीच में ब्रह्म स्थान बनाया जाएगा.

राम नगरी में बसेगी वैदिक सिटी.

हर दिशा का महत्व देखते हुए बनेगी वैदिक सिटी
अयोध्या विकास प्राधिकरण (Ayodhya Development Authority) के सचिव आरपी सिंह ने बताया कि कुछ बिल्डिंग ईशान कोण में नहीं बन सकती, कुछ बिल्डिंग ऐसी हैं जो आग्नेय कोण में नहीं बन सकती, कुछ बिल्डिंग ऐसी है नैश्रित्य दिशा में नहीं बन सकती और कुछ बिल्डिंग है वायव्य दिशा में नहीं बन सकती. इसलिए ग्रीनफील्ड टाउनशिप वैदिक सिटी को बनाने के लिए वास्तु शास्त्र का विशेष ध्यान रखा जा रहा है. ग्रीन टाउनशिप के बीचों-बीच में ब्रह्मा स्थान बनाया जाएगा. जिसका शिखर राम मंदिर के शिखर से मिलता-जुलता होगा. आरपी सिंह ने बताया कि भारतीय परंपरा में वास्तु शैली का एक परंपरागत सिद्धांत है, जिसमें दिशाओं का ध्यान रखा जाता है. विग्रह को किस दिशा में स्थापित करना है इसका विशेष ध्यान रखा जाता है. इसमें एक ब्रह्म स्थान भी बनाया जाता है जिसका अपना एक अलग धार्मिक महत्व है. वास्तु शास्त्र में ईशान कोण का विशेष महत्व है.

इसे भी पढ़ें-'नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट' में स्थान तय करने के लिए पहुंचे कर्नाटक सरकार का डेलिगेशन



किसी भी भवन निर्माण में वास्तु का विशेष महत्व
रामलला के मुख्य अर्चक आचार्य सतेंद्र दास ने कहा कि वास्तु शास्त्र के मुताबिक उत्तर दक्षिण पूरब और पश्चिम ये 4 मूल दिशाएं हैं. वास्तु शास्त्र में इन चार दिशाओं के अलावा चार विदिशा भी हैं. आकाश और पाताल को भी इसमें दिशा स्वरूप शामिल किया गया है. इस प्रकार चार दिशा 4 विदिशा और आकाश पाताल को जोड़कर इस शास्त्र में दिशाओं की संख्या कुल 10 माना गया है. मूल दिशाओं के मध्य की दिशा ईशान, आग्नेय, नैश्रित्य और वायव्य कहा गया है.

Last Updated : Jul 4, 2021, 7:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.