ETV Bharat / state

200 करोड़ की लागत से तैयार होगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, मिलेंगी ये सुविधाएं

author img

By

Published : Sep 1, 2022, 6:23 PM IST

रामनगरी अयोध्या में विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन(world class railway station) के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे 200 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है.

etv bharat
अयोध्या रेलवे स्टेशन

अयोध्याः राम नगरी अयोध्या का प्राचीन वैभव दोबारा वापस लौट रहा है. एक तरफ श्रीराम जन्मभूमि पर नव्य-भव्य मंदिर आकार ले रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ अयोध्या नगरी को दिव्य स्वरूप प्रदान करने की कवायद तेज गति से चल रही है. अयोध्या में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (international airport) का निर्माण हो रहा है. साथ ही वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से लैस रेलवे स्टेशन की सौगात भी जल्द अयोध्यावासियों को मिलने वाली है. बताया जा रहा है कि यह देश के सबसे खूबसूरत और आधुनिक सुविधाओं से संपन्न रेलवे स्टेशनों में से एक होगा.

अयोध्या में बन रहे विश्वस्तरीय रेलवे स्टेशन (world class railway station) के दूसरे चरण का काम शुरू हो गया है. स्टेशन के विस्तार को लेकर रेलवे 200 करोड़ रुपये खर्च कर रहा है. स्टेशन को नया लुक दिया जा रहा है. इसमें खूबसूरत भवन, पार्किंग, कर्मचारियों के लिए आवास, रेलवे पुलिस के लिए कार्यालय, तीन नए प्लेटफार्मों का निर्माण, रोड निर्माण, ड्रेनेज संबंधी कार्य सहित अन्य काम हो रहे हैं. अयोध्या स्टेशन की बिल्डिंग की बात करें तो यह 10 हजार वर्गमीटर में फैला होगा.

रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (Rail India Technical and Economic Service) के जीएम एके जौहरी ने बताया कि अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) का काम दिसंबर 2022 तक पूरा कर लिया जाएगा. नए भवन में फिनिशिंग का काम चल रहा है. यहां बुजुर्गों और महिलाओं की सुविधा के लिए लिफ्ट व एस्केलेटर, एसी वेटिंग रूम, वॉशरूम, पेयजल बूथ, फूड प्लाजा समेत अन्य सुविधाएं तैयार हो चुकी हैं. पूरे भवन को एयर कंडीशन बनाया गया है. दिव्यांगों के लिए रैंप की व्यवस्था होगी. स्टेशन करीब तीन किलोमीटर लंबा होगा. रेलवे स्टेशन के नए भवन का काम 90 फीसदी पूरा हो गया है.

पढ़ेंः पर्यटन और धार्मिक स्थल के तौर पर विकसित होगा लखनऊ और अयोध्या रेलवे स्टेशन

अर्श से लेकर फर्श से तक दिखेगी भव्यता
अयोध्या रेलवे स्टेशन (Ayodhya Railway Station) के विस्तार का काम 2018 में शुरू हुआ था. पहले चरण में बने भवन को श्रीराम मंदिर की तर्ज पर भव्य और आकर्षक बनाया गया है. भवन में लगी टाइल्स, पत्थर, शीशे, दरवाजे, लाइटिंग आदि इसकी भव्यता का अहसास करा रहे हैं. भवन के बीच में लगा भारी भरकम पंखा व ठीक उसके नीचे बनी फर्श की डिजाइन का आकर्षण यात्रियों का मन मोहने को तैयार है. यही नहीं स्टेशन परिसर के बाहर का विशाल परिसर भी इसकी भव्यता का गवाह बन रहा है.

स्टेशन पर उपलब्ध होंगी सुविधाएं
महिला, पुरुष एवं वीआईपी प्रतीक्षालय, फूड प्लाजा, कियोस्क, किताबों की दुकान, क्लॉक रूम, पर्यटक सूचना, यात्रा डेस्क, वाटर कूलर, दिव्यांगों के लिए अलग शौचालय, शिशु देखभाल कक्ष, यूएस रूम, बीमार कक्ष, लिफ्ट, 4 एस्केलेटर के अलावा बड़े कॉनकोर्स, वीआईपी लाउंज, प्रतीक्षा क्षेत्र, पर्यटक सूचना कार्यालय (tourist Information office), रिटायरिंग रूम और लेडिज-जेंट्स डॉरमेट्री आदि सुविधाएं मिलेंगी.

पढ़ेंः लखनऊ: 104 करोड़ रुपये से संवरेगा अयोध्या रेलवे स्टेशन, राम मंदिर की दिखेगी झलक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.