ETV Bharat / state

अयोध्या महोत्सव का 25 फरवरी को होगा आगाज

author img

By

Published : Feb 24, 2021, 2:26 PM IST

अयोध्या महोत्सव कराए जाने की तैयारी राम नगरी में पूरी हो चुकी है. गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी सुनील ओझा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अयोध्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.

अयोध्या महोत्सव का 25 फरवरी को होगा आगाज
अयोध्या महोत्सव का 25 फरवरी को होगा आगाज

अयोध्या: अवध की सांझी विरासत को समेटे प्रसिद्ध अयोध्या महोत्सव की शुरुआत गुरुवार से अयोध्या शहर के सहादतगंज इलाके के एक लान में होने जा रहा है. करीब 10 दिनों तक चलने वाले इस सांस्कृतिक आयोजन में अवध की सांझी विरासत के दर्शन होंगे. रोजाना सांस्कृतिक मंच पर रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी और इस महोत्सव में तमाम तरह के खास व्यंजन,लकड़ी के सामान,कपड़े और देश के अलग-अलग राज्यों की विशेषताओं को समेटे दुकाने महोत्सव में आने वाले लोगों के आकर्षण का केंद्र होंगी.

जानकारी देते हरीश श्रीवास्तव
सहकारिता मंत्री करेंगे महोत्सव का उद्घाटन गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी के सह प्रभारी सुनील ओझा और प्रदेश के सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा अयोध्या महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि इस बार अयोध्या महोत्सव को पूरी तरह से भगवान राम को समर्पित किया गया है.महोत्सव का प्रवेश द्वार इस तरह डिजाइन किया गया है कि प्रवेश करने वाले व्यक्ति को एहसास होगा कि वह प्राचीन नगरी अयोध्या में प्रवेश कर रहा है. इसीलिए प्रवेश द्वार को श्री राम प्रवेश द्वार का नाम दिया गया है. इसके अलावा महोत्सव परिसर में कला गांव भी बनाया जा रहा है.जिसमें विभिन्न तरह की कलाकृतियों के साथ भगवान राम के मंदिर निर्माण की थीम को भी प्रस्तुत किया जाएगा.भोजपुरी सिनेमा के कलाकारों को 28 फरवरी को किया जाएगा सम्मानित आयोजन से जुड़े हरीश श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर भोजपुरी सिने अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन 28 फरवरी को किया जाएगा, जिसमें भोजपुरी सिनेमा के कई बड़े स्टार मंच साझा करेंगे और अवधी और भोजपुरी भाषा में रंगमंच की दुनिया से जुड़े कलाकारों को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. यह कार्यक्रम भव्य हो इसके लिए देश के अलग-अलग राज्यों से कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है.कोरोना के नए स्ट्रेन को लेकर उठ रहे हैं सवालबताते चलें कि अयोध्या महोत्सव बीते 2 वर्षों से आयोजित होता रहा है. लेकिन पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण के कारण इस महोत्सव की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी थी. साल 2021 में संक्रमण के खतरे को कम होता हुआ देख आयोजन की अनुमति तो मिल गई है. लेकिन महाराष्ट्र सहित देश के कई अन्य राज्यों में कोरोना के नए स्ट्रेन और लगातार बढ़ रही संक्रमण की संख्या को देखते हुए आयोजन को सुरक्षित रूप से संपन्न कराना भी आयोजन समिति के लिए एक बड़ी चुनौती है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.