ETV Bharat / state

अयोध्या डीएम ने कहा, कोरोना संक्रमण को देखते हुए लिया जाएगा लाॅकडाउन खोलने पर फैसला

author img

By

Published : Apr 29, 2020, 9:31 AM IST

Updated : May 29, 2020, 6:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले में लॉकडाउन-2 खुलने को लेकर डीएम ने स्पष्ट करते हुए कहा है कि भविष्य में कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए निर्णय लिया जा रहा है, जरूरी नहीं कि 3 मई को एक साथ लाॅकडाउन खुले.

ayodhya news
अयोध्या डीएम अनुज कुमार झा

अयोध्या: जिले में लाॅकडाउन को लेकर डीएम अनुज झा ने कहा है कि लोग इस उम्मीद में न रहें कि 3 मई के बाद एक साथ लाॅकडाउन खोल दिया जाएगा. डीएम ने बताया कि भविष्य में कोविड-19 के संक्रमण और लोगों की सुविधाओं को देखते हुए निर्णय लिया जा रहा है.

44 लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट आई निगेटिव

अयोध्या में कोविड-19 संक्रमित महिला के संपर्क में आए सभी 44 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं सुल्तानपुर के एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती अयोध्या की गर्भवती महिला की दूसरी जांच रिपोर्ट एसजीपीजीआई से आ गई है, जिसमें महिला कोरोना निगेटिव पाई गई है. इसके बाद से ही अयोध्या कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रीन जोन की तरफ बढ़ चुका है. फिलहाल कोरोना मरीज महिला के संपर्क में आए सभी लोगों को होम क्वारेंटाइन करने पर जिला प्रशासन विचार कर रहा है. उक्त महिला की तीसरी रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है, रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसे भी होम क्वारेंटाइन के लिए भेजा जाएगा.

3 मई को लाॅकडाउन की डेडलाइन न समझें लोग
3 मई को लाॅकडाउन खोले जाने वाले निर्णय पर डीएम अनुज झा ने कहा है कि लोगों को 3 मई को डेडलाइन के आधार पर नहीं देखना चाहिए. जिला प्रशासन शासन के निर्देशों पर स्थिति को देखते हुए निर्णय लेगा. इससे पहले लाॅकडाउन के दौरान लोगों को आवश्यक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.

मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के रिपेयरिंग की छूट

लॉकडाउन के दौरान अयोध्या में मोबाइल रिपेयरिंग और इलेक्ट्रॉनिक सामानों की रिपेयरिंग के लिए दुकानों को निर्धारित किया गया है. इन सभी दुकानों को वाहन का पास दिया गया है. दुकानदार इलेक्ट्रॉनिक सामानों को मरम्मत करके डोर टू डोर वापस पहुंचाएंगे. डीएम ने कहा है कि जिले के 18 अस्पताल इमरजेंसी सेवाओं के लिए चिन्हित किए गए हैं. लॉकडाउन के दौरान इमरजेंसी की स्थिति न बने इसके लिए पहले से प्रशासन व्यवस्था में जुटा है.

Last Updated : May 29, 2020, 6:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.