ETV Bharat / state

रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर, लोगों ने कहा- नाइंसाफी कर रही सरकार

अयोध्या जिले के रामकोट अहिराना मोहल्ले में बुधवार की देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को जेसीबी के जरिए गिरा दिया गया. इसको लेकर स्थानीय निवासियों ने जिला प्रशासन पर नाइंसाफी करने का आरोप लगाया.

रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर,
रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर,
author img

By

Published : Sep 8, 2021, 4:21 PM IST

Updated : Sep 8, 2021, 5:23 PM IST

अयोध्या : अयोध्या में बुधवार को फिर से योगी का बुलडोजर गरजा. इस दौरान जिले के रामकोट अहिराना मोहल्ले में देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को जेसीबी के जरिए गिरा दिया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना था कि अब सरकार नाइंसाफी कर रही है.

दरअसल, केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त योजनाओं के जरिए रामनगरी अयोध्या के विकास कार्य में अयोध्या की आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विजन डॉक्यूमेंट सहित कई विकास योजनाओं में अयोध्या के रहने वाले आम लोगों के घर, मकान व दुकान आ रहे हैं. इनके मकान तोड़ने और लोगों को हटाए जाने को लेकर आम जनता परेशान है. बुधवार की देर रात भी अयोध्या के रामकोट अहिराना मोहल्ले में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को जेसीबी से गिराया गया. इसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है. लोगों ने जिला प्रशासन पर नाइंसाफी करने का आरोप लगाया. वहीं इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने प्रदेश सरकार पर गरीब बेसहारा लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.

रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर.

लोगों ने कहा- पहले घर देने की हुई थी बात फिर खाली करने की, अब जबरन गिराया जा रहा मकान

स्थानीय निवासी मनीराम यादव ने बताया कि पूर्व में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से सभी लोगों की बात हुई थी. जिसमें कहा गया था कि उन्हें जमीन के बदले दूसरी जमीन और घर बनवाने के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद उनके मकानों को गिराया जाएगा. लेकिन बिना सूचना दिए रात के अंधेरे में पुलिस बल लगाकर उनके मकानों को गिरा दिया गया. उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. जबकि वह इस जमीन पर 100 वर्षों से रहते आए हैं. सभी के पास नगर पालिका को जमा किए गए टैक्स की रसीद भी है. बावजूद इसके उनके मकानों को गिरा दिया गया. इनमें कई मकान ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं- आयरलैंड में भारत के राजदूत पहुंचे अपने पूर्व कॉलेज: पूरातन छात्र के रूप में यादों को किया साझा


विकास के नाम पर गरीबों को सता रही योगी सरकार- पवन पांडे

इस पूरे मामले को लेकर सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि विकास के नाम पर अयोध्या की जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है. लोगों के घर गिराए जा रहे हैं. बिना किसी सूचना के लोगों को बेघर कर दिया गया. गरीबों के पास गाय हैं, भैंस है. इनके रहने और खाने की समस्या पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने रात के अंधेरे में जबरदस्ती गरीबों के मकान गिरा दिए. मेरी मांग है कि जिला प्रशासन इन सभी को अन्य स्थान पर जमीन और मकान बनवाने की व्यवस्था करे.

अयोध्या : अयोध्या में बुधवार को फिर से योगी का बुलडोजर गरजा. इस दौरान जिले के रामकोट अहिराना मोहल्ले में देर रात भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को जेसीबी के जरिए गिरा दिया गया. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है. लोगों का कहना था कि अब सरकार नाइंसाफी कर रही है.

दरअसल, केंद्र और प्रदेश सरकार की संयुक्त योजनाओं के जरिए रामनगरी अयोध्या के विकास कार्य में अयोध्या की आम जनता को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. विजन डॉक्यूमेंट सहित कई विकास योजनाओं में अयोध्या के रहने वाले आम लोगों के घर, मकान व दुकान आ रहे हैं. इनके मकान तोड़ने और लोगों को हटाए जाने को लेकर आम जनता परेशान है. बुधवार की देर रात भी अयोध्या के रामकोट अहिराना मोहल्ले में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में कई मकानों को जेसीबी से गिराया गया. इसको लेकर स्थानीय निवासियों में काफी नाराजगी है. लोगों ने जिला प्रशासन पर नाइंसाफी करने का आरोप लगाया. वहीं इस मुद्दे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गयी है. समाजवादी पार्टी के पूर्व मंत्री पवन पांडे ने प्रदेश सरकार पर गरीब बेसहारा लोगों को उजाड़ने का आरोप लगाया है.

रात के अंधेरे में चला योगी का बुलडोजर.

लोगों ने कहा- पहले घर देने की हुई थी बात फिर खाली करने की, अब जबरन गिराया जा रहा मकान

स्थानीय निवासी मनीराम यादव ने बताया कि पूर्व में स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों से सभी लोगों की बात हुई थी. जिसमें कहा गया था कि उन्हें जमीन के बदले दूसरी जमीन और घर बनवाने के लिए व्यवस्था की जाएगी. इसके बाद उनके मकानों को गिराया जाएगा. लेकिन बिना सूचना दिए रात के अंधेरे में पुलिस बल लगाकर उनके मकानों को गिरा दिया गया. उन्हें कोई मुआवजा भी नहीं दिया गया है. जबकि वह इस जमीन पर 100 वर्षों से रहते आए हैं. सभी के पास नगर पालिका को जमा किए गए टैक्स की रसीद भी है. बावजूद इसके उनके मकानों को गिरा दिया गया. इनमें कई मकान ऐसे हैं जिन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनाया गया है.

इसे भी पढे़ं- आयरलैंड में भारत के राजदूत पहुंचे अपने पूर्व कॉलेज: पूरातन छात्र के रूप में यादों को किया साझा


विकास के नाम पर गरीबों को सता रही योगी सरकार- पवन पांडे

इस पूरे मामले को लेकर सपा सरकार में राज्य मंत्री रहे पवन पांडे ने कहा कि विकास के नाम पर अयोध्या की जनता के साथ नाइंसाफी हो रही है. लोगों के घर गिराए जा रहे हैं. बिना किसी सूचना के लोगों को बेघर कर दिया गया. गरीबों के पास गाय हैं, भैंस है. इनके रहने और खाने की समस्या पैदा हो गई है. जिला प्रशासन ने रात के अंधेरे में जबरदस्ती गरीबों के मकान गिरा दिए. मेरी मांग है कि जिला प्रशासन इन सभी को अन्य स्थान पर जमीन और मकान बनवाने की व्यवस्था करे.

Last Updated : Sep 8, 2021, 5:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.